ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » भोपाल के यूनियन कार्बाइड परिसर में दिवंगतों की याद में बनेगा स्मारक: सीएम मोहन यादव

भोपाल के यूनियन कार्बाइड परिसर में दिवंगतों की याद में बनेगा स्मारक: सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार भोपाल और इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें भोपाल के आसपास के छह जिले शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यूनियन कार्बाइड परिसर का विकास भी इसी व्यापक शहरी विकास योजना का हिस्सा है और न्यायालय के मार्गदर्शन में सभी सुझावों पर अमल करते हुए इस क्षेत्र के नवनिर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
mp news:

mp news: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर का दौरा कर गैस त्रासदी में दिवंगत लोगों की स्मृति में स्मारक बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 और 3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस रिसाव की घटना देश की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदियों में से एक थी, जिसमें हजारों लोगों की जान गई और लाखों प्रभावित हुए।

42 साल बाद जहरीले कचरे का सुरक्षित निष्पादन

सीएम मोहन यादव ने बताया कि करीब 42 वर्षों तक यूनियन कार्बाइड परिसर में रासायनिक कचरा पड़ा रहा। उनकी सरकार ने उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में बिना किसी पर्यावरणीय क्षति और मानव हानि के इस जहरीले कचरे का सफल निष्पादन कराया। उन्होंने इसे आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक और जिम्मेदार शासन का उदाहरण बताया।

mp news: स्वच्छ हो चुके परिसर में बनेगा गैस त्रासदी स्मारक

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समाज के सभी वर्गों और गैस पीड़ितों को विश्वास में लेकर यूनियन कार्बाइड परिसर का विकास किया जाएगा। उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में स्वच्छ हो चुके इस क्षेत्र में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार हर कदम पर गैस पीड़ितों के साथ खड़ी है।

mp news: बिना सेफ्टी मास्क पहुंच गए कोर एरिया सीएम

सीएम यादव ने आरिफ नगर स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर का गहन निरीक्षण किया और राहत एवं पुनर्वास विभाग के अधिकारियों से स्मारक निर्माण की योजना पर विस्तृत जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि जहरीला कचरा हटने के बाद वे बिना किसी सेफ्टी मास्क के फैक्ट्री के कोर एरिया में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पूर्व सरकारों पर लापरवाही के आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस त्रासदी के बाद तत्कालीन सरकारों ने इस क्षेत्र को लावारिस छोड़ दिया। फैक्ट्री के मालिक वॉरेन एंडरसन को भागने में मदद मिली और केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान भी गैस प्रभावित क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कोर्ट के सभी निर्देशों का पालन कर राजधानी के माथे से यह कलंक मिटाने का काम किया है।

छह जिलों के साथ बनेगा भोपाल मेट्रोपोलिटन एरिया

सीएम यादव ने बताया कि भोपाल और इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें भोपाल के आसपास के छह जिले शामिल होंगे। यूनियन कार्बाइड परिसर का विकास भी इसी व्यापक शहरी विकास योजना का हिस्सा होगा। सरकार न्यायालय के मार्गदर्शन में सभी सुझावों पर अमल करते हुए इस क्षेत्र के नवनिर्माण के लिए कार्य करेगी।

यह भी पढे़ : मणिकर्णिका घाट पर घमासान के बीच सीएम योगी बोले काशी की विरासत को बदनाम करने की साजिश

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल