Home » मनोरंजन » नूपुर अलंकार बनीं पीताम्बरा मां, टीवी अभिनेत्री का आध्यात्मिक रूप

नूपुर अलंकार बनीं पीताम्बरा मां, टीवी अभिनेत्री का आध्यात्मिक रूप

नूपुर अलंकार पीताम्बरा मां

Mumbai: अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे शोज से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने अपने फैंस को चौक दिया हैं।

अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने चमक-दमक और शोहरत से भरी अपनी जिंदगी को पीछे छोड़ दिया हैं।

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री ने अब आध्यात्मिक की ओर मार्ग अपना लिया है।

उन्होंने आध्यात्म के रास्ते पर चलते हुए अपना नाम भी बदल लिया है और पीतांबरा मां का रूप धारण कर संन्यास ले लिया है

जिसके बाद गुफा में रह कर सादगी, भक्ति व आत्मिक शांति का जीवन व्यतीत कर रही हैं।

उन्होंने सांसारिक जीवन को त्याग कर साल 2022 में सन्यास ले लिया।

नूपुर अलंकार पीताम्बरा मां बनीं, टीवी अभिनेत्री का आध्यात्मिक रूप
नूपुर अलंकार पीताम्बरा मां बनीं, टीवी अभिनेत्री का आध्यात्मिक रूप

पीएमसी बैंक घोटाला बना जीवन का मोड़

नूपुर ने बताया, “मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ, वह सब गूगल पर दर्ज है.”

“सब कुछ PMC बैंक घोटाले से शुरू हुआ, जब जिंदगी की सच्चाई सामने आई.”

उन्होंने आगे कहां “इस घोटाले के बाद मेरी मां बीमार हो गई, उनके इलाज में आर्थिक दिक्कतें आई.”

“फिर मेरी मां और बहन दोनों का निधन हो गया- वही मेरे लिए आखिरी झटका था.”

नूपुर ने अपने मन की बात साझा करते हुए कहां, “मैं पहले ही दुनिया से कटने लगी थी. मुझे अब इस भौतिक जीवन में रुचि नहीं रही.”

” जिनसे मेरा रिश्ता था, मैंने सबकी अनुमति ली और फिर आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया.”

आज नूपुर बेहद शांत और संतुष्ट जीवन जी रही हैं. उनका कहना है कि इस जीवन ने उन्हें असली सुकून और आत्मिक स्पष्टता दी है.

“जब मैंने भौतिक दुनिया से दूरी बनाई, तब जिंदगी आसान हो गई.”

“पहले बिल, खर्चे और दिखावे में बहुत उलझन थी. अब मैं महीने में सिर्फ 10-12 हजार रुपये में अपना जीवन चला लेती हूं.”

भिक्षा मांगकर करती हैं गुजारा

उन्होंने अपने संन्यासी जीवन के बारे में भी बात की और बताया, “मैं साल में कुछ बार भिक्षाटन करती हूं.”

“यानी लोगों से भोजन मांगती हूं और उसे भगवान और अपने गुरु के साथ शेयर करती हूं.”

उन्होंने कहां, “इससे अहंकार मिटता है. मेरे पास सिर्फ चार-पांच जोड़ी कपड़े हैं.”

” लोग आश्रम में जो कुछ भी दान करते हैं, वही मेरे लिए पर्याप्त होता है.”

नुपुर ने टीवी अभिनेता अलंकार श्रीवास्तव से शादी के बंधन में बंधी, जिसके बाद दोनों का रिश्ता 20 साल से ज्यादा चला।

आपको बता दें, नुपुर काफी मुश्किल वक्त से भी गुजर चुकी है।

लोगों के लिए प्रेरणा बनीं पीताम्बरा मां

2019 का PMC बैंक में गड़बड़ियों के कारण आरबीआई द्वारा सभी खाते फ्रीज किए गए थे।

इस मुश्किल वक्त की बात करते हुए नुपुर ने बताया कि, “घर में पैसे नहीं थे. मुझे अपनी ज्वेलरी बेचनी पड़ी.”

“एक एक्टर ने मुझे 3,000 रुपये उधार दिए और दूसरे ने 500 रुपये ट्रांसफर किए ताकि मैं यात्रा कर सकूं.”

“मैंने दोस्तों से करीब 50,000 रुपये उधार लिए. हमें डर था कि हमारी मेहनत की कमाई चली जाएगी.”

नुपुर ने कहा, “मुझे क्या पता था कि मेरा परिवार और मेरी सारी बचत ऐसे फ्रीज हो जाएगी.”

“बिना पैसे मैं कैसे जिऊं? क्या अब मुझे अपना घर गिरवी रखना होगा?”

अब नूपुर अलंकार आत्मिक शांति और सादगी का जीवन व्यतीत कर रही है

लोगों को भौतिक चीजों से दूर रहने की सलाह देती है।

Read More: महिला नक्सली सुनीता ने मध्य प्रदेश में किया आत्मसमर्पण

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल