Pain in Cancer: आज के समय में कैंसर एक आम और खतरनाक बीमारी बन चुकी है। यह एकजानलेवा बीमारी है। जिस वजह से इसकी प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। इसी के चलते नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे भी मनाया जाता है। कई बीमारियों को लेकर लोगों के अंदर अलग-अलग गलत फहमियां होती है, जैसे लोगों का मानना है कि कैंसर हमेशा दर्द के साथ शुरू होता है। कैंसर जैसी बड़ी बीमारी में आमतौर पर दर्द होना तब शुरू होता है, जब यह बढ़ जाती है। इस बात की पुष्टि मेडिकल साइंस भी करता है कि ज्यादातर मामलों में मरीजों को शुरुआती स्टेज पर किसी प्रकार का दर्द महसूस नहीं होता ।

क्यों नहीं होता शुरुआती कैंसर में दर्द?
Pain in Cancer: विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार शुरुआती चरण में कैंसर होने पर भी दर्द महसूस नहीं होता। उसके कई कारण हो सकते है। जैसे ट्यूमर छोटा होने की वजह से या फिर आसपास की नसों अथवा ऊतकों पर दबाव न पड़ने के कारण, आंतरिक अंगों में स्पेस होने की वजह से शुरुआती कैंसर पूरी तरह साइलेंट हो सकते हैं। ऐसे में कैंसर में दर्द होने की संभावना कम हो जाती है।
कब हो सकता है दर्द?
Pain in Cancer: जैसे ही कैंसर का चरण बढ़ने लग जाता है, तो वह आपके शरीर की नसों, मांसपेशियों और हड्डियों पर अपना असर दिखाने लगता है। जिसके बाद मरीज को दर्द और जलन का एहसास होता है। डॉक्टरों का कहना है कि पैनक्रिएटिक कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, हेड कैंसर, बोन कैंसर अथवा नेक कैंसर में मरीज को दर्द अधिक देखने को मिला है। यदि कैंसर की वजह से शरीर का कोई वाहिनी या खोखले अंग ब्लॉक हो जाता है तब व्यक्ति को असहनीय दर्द महसूस होता है।
कैंसर का इलाज को पीड़ादायक होता है। इस गंभीर बीमारी में जब कीमोथेरेपी, रेडिएशन या सर्जरी करनी पड़ जाती है तो ऐसे में नसों में जलन का आभास होता है। कई बार स्किन में जलन होती है और सूजन भी देखने को मिलती है।
दर्द होने के कई कारण
Pain in Cancer: जब कैंसर की बीमारी अपने अंतिम चरण में होती है तब मरीज की हड्डियों और अंगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उसे दर्द उठना है, जो केकई हद तक पेन कंट्रोल टेक्निक या डॉक्टरों की सलाह से कम हो जाता है। शरीर में दर्द उठने के कई कारण हो सकते हैं जब किसी व्यक्ति को गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी परेशानी होती है। तब भी दर्द का एहसास होता है।
Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई चिकित्सा संबंधी जानकारी डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
Read More: माही विज की टीवी पर वापसी: 9 साल बाद छोटे पर्दे पर फिर दिखेगी नकुशा का नया अवतार







