ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » लाहौर जा रही पीआईए की फ्लाइट ने सऊदी अरब में की आपात लैंडिंग

लाहौर जा रही पीआईए की फ्लाइट ने सऊदी अरब में की आपात लैंडिंग

लगातार सामने आ रही तकनीकी खामियों की घटनाओं ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान सुरक्षा और रखरखाव प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ही साल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में आपात लैंडिंग, तकनीकी चेतावनी, ऑक्सीजन मास्क का खुलना और लैंडिंग गियर का पहिया गायब होना जैसी घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते मेंटेनेंस और सेफ्टी प्रोटोकॉल को मजबूत नहीं किया गया, तो ऐसी घटनाएं पीआईए की विश्वसनीयता और अंतरराष्ट्रीय छवि को और नुकसान पहुंचा सकती हैं।
PIA flight emergency landing:

PIA flight emergency landing: सऊदी अरब के जेद्दा से लाहौर जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की एक फ्लाइट को तकनीकी चेतावनी मिलने के बाद आपात स्थिति में सऊदी अरब में ही लैंड कराना पड़ा। उड़ान के दौरान ऑक्सीजन मास्क खुलने से विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इनमें दर्जनों उमरा तीर्थयात्री भी शामिल थे। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

तकनीकी खराबी के चलते पीआईए की फ्लाइट दम्माम डायवर्ट

पीआईए के प्रवक्ता के अनुसार, फ्लाइट पीके-860 को रात करीब 8 बजे लाहौर पहुंचना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान को दम्माम के किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। इस विमान में कुल 381 यात्री सवार थे। यह जानकारी पाकिस्तानी दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने दी।

PIA flight emergency landing: एक महीने में दूसरी बड़ी तकनीकी खराबी का मामला

अखबार ने बताया कि इसी तरह की एक घटना पिछले महीने भी सामने आई थी, जब लाहौर से जेद्दा जा रही पीआईए की फ्लाइट पीके-859 को बीच उड़ान में ही मोड़कर कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। उस दौरान विमान के फर्स्ट ऑफिसर की विंडशील्ड में दरार आ गई थी। इस घटना के बाद भी यात्रियों में दहशत फैल गई थी। पीआईए अधिकारियों ने तब कहा था कि विंडशील्ड बदलने के बाद यात्रियों को उसी या किसी वैकल्पिक विमान से जेद्दा भेजा जाएगा।

PIA flight emergency landing: घरेलू उड़ान एक पहिये के बिना लाहौर उतरी थी

इससे पहले इसी साल पीआईए की एक घरेलू उड़ान बिना एक पिछले पहिये के लाहौर में उतर गई थी, जिसने विमान प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। फ्लाइट पीके-306 13 मार्च को कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई थी। जब विमान लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, तो जांच के दौरान पता चला कि लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब था।

गायब टायर का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा, “यह समस्या विमान के लैंड करने के बाद निरीक्षण के दौरान सामने आई।” हैरानी की बात यह रही कि व्यापक खोज के बावजूद उस गायब टायर का कोई सुराग नहीं मिल सका। कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि उड़ान भरते समय विमान का वह पहिया मौजूद था और लाहौर में भी विमान की लैंडिंग सामान्य रही।


यह भी पढे़ : VB GRAMG SCHEME: विकसित भारत जी राम जी योजना से चोरी पर लगेगी रोक: ज्योतिरादित्य सिंधिया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल