pm modi news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम और पश्चिम बंगाल में लगातार जनसभाओं के जरिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद असम की समस्याओं को नजरअंदाज किया और अपने लोगों की सेवा के बजाय घुसपैठियों को संरक्षण दिया।
कांग्रेस ने असम को अपना नहीं माना: पीएम मोदी
गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि जब असम को सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी, तब कांग्रेस ने घुसपैठियों की मदद की। पीएम ने आरोप लगाया कि ये घुसपैठिये कांग्रेस के कट्टर वोटर रहे हैं, जिन्होंने जमीनों पर कब्जा किया और कांग्रेस सरकारें उन्हें बचाती रहीं।
pm modi news: हिमंता सरकार ने लाखों बीघा जमीन कराई मुक्त
पीएम मोदी ने कहा कि असम में एक समय हालात ऐसे थे कि आए दिन रक्तपात और कर्फ्यू का माहौल रहता था, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने लाखों बीघा जमीन घुसपैठियों से मुक्त कराई है और अब राज्य में संस्कृति, संगीत और उत्सवों की रौनक लौट आई है।
pm modi news: भूपेन हजारिका से सेमीकंडक्टर तक कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने महान गायक भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का विरोध किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने असम में सेमीकंडक्टर यूनिट लगने का भी विरोध किया, जो कांग्रेस की विकास-विरोधी सोच को दर्शाता है।
टीएमसी घुसपैठियों को वोटर बना रही: पीएम
पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बंगाल के कई इलाकों में जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है और टीएमसी घुसपैठियों को वोटर बना रही है। पीएम ने कहा कि बंगाल देश का इकलौता राज्य है जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी गई, जिससे गरीबों का हक छीना गया है।
पूर्वी भारत की प्रगति से भारत की ग्रोथ स्टोरी को ताकत
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बढ़ रहा है और इसके लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पूर्वी भारत को नफरत और पिछड़ेपन की राजनीति से मुक्त किया है और आज यहां के लोगों का विश्वास भाजपा के साथ है। पीएम ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद अब बंगाल में भी सुशासन की सरकार बनने का समय आ गया है।
यह भी पढे़ : महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: नतीजों के बाद मुंबई में सियासी सरगर्मी, मेयर की कुर्सी पर घमासान







