Home » उत्तर प्रदेश » PM VISIT NEWS : मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटी भाजपा

PM VISIT NEWS : मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटी भाजपा

PM VISIT NEWS : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक ‘ग्रैंड वेलकम’ की तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए जा रहे हैं और सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे हैं।

पीएम के आगमन पर असुविधा न हो

बरेका परिसर और बनारस स्टेशन को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। बरेका मैदान में हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सड़कों के डिवाइडरों पर रंग-रोगन किया जा रहा है और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।

अतिथियों की सूची तैयार- दिलीप पटेल

PM VISIT NEWS : भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सात नवंबर की शाम प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ भाजपा नेताओं और विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे। इसके लिए अतिथियों की सूची तैयार की जा रही है और स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो चुकी है।जिले के आलाधिकारी प्रधानमंत्री को शहर की प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देंगे।

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे- मोदी 

PM VISIT NEWS : इनमें वाराणसी रोपवे परियोजना और गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन, 8 नवंबर को काशी को नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। यह देश की आठवीं वंदेभारत ट्रेन होगी, जो वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी। यह ट्रेन पहली बार विंध्याचल और चित्रकूट को जोड़ेगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री के काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने की भी संभावना है। इसको लेकर सुरक्षा और स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री का यह दौरा काशीवासियों के लिए यादगार बन सके।

यह भी पढे़ .. BHOPAL NEWS: गेहूं-धान खरीदी से पीछे हटना किसानों की तबाही: कांग्रेस

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल