Prayagraj Plane Crash: प्रयागराज के केपी कॉलेज के पीछे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को लगभग 12:00 बजे एक टू-सीटर एयरक्राफ्ट केपी कॉलेज के पीछे मैदान में गिर गया। इस घटना में दोनों पायलट्स सुरक्षित रहे। जैसे ही एयरक्राफ्ट गिरा, स्थानीय लोगों ने देरी न करते हुए दोनों पायलट्स को बाहर निकाला।
Prayagraj Plane Crash: कैसे हुई यह घटना
सूत्रों के मुताबिक, विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिससे नियंत्रण बेकाबू हो गया और एयरक्राफ्ट केपी कॉलेज के मैदान के ऊपर से होते हुए तालाब में गिरकर फंस गया। कुछ ही देर में रेस्क्यू के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे।

स्थानीय पुलिस ने भी की सहायता
जैसे ही स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने बिना देरी किए एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों पायलट्स को अस्पताल ले जाया। घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा तो तेज आवाज हुई, जिससे वहां के लोग घबरा गए। विमान में दो लोग बैठे थे, जो अंदर से हाथ हिला रहे थे। इस घटना के बाद सेना ने अभी तक मामले में कोई बयान देने से इनकार किया है।
Written by- Adarsh kathane
ये भी पढ़ें…मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा मना रहे स्थापना दिवस, पीएम मोदी और अमित शाह का संदेश







