ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर राहुल गांधी का हमला, बोले यह नया ‘अर्बन मॉडल’ है

इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर राहुल गांधी का हमला, बोले यह नया ‘अर्बन मॉडल’ है

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर राहुल गांधी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अब भी क्षेत्र में साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। राहुल ने साफ किया कि वे राजनीति नहीं, बल्कि लोगों की मदद और उनके मुद्दे उठाने आए हैं।
Rahul gandhi in indore:

Rahul gandhi in indore: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। वे सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल गए, जहां दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने इंदौर को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला।

दूषित पानी से बीमार हुए परिवारों से की मुलाकात

राहुल गांधी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि यह तथाकथित स्मार्ट सिटी का मॉडल है, जहां पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए, जिससे यह साफ होता है कि शहर में शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या है।

Rahul gandhi in indore: मृतकों के परिजन से मिले

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा पहुंचे, जहां दूषित पानी से जान गंवाने वाली गीता बाई और जीवनलाल के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में चेक सौंपे। राहुल गांधी संस्कार गार्डन भी पहुंचे, जहां अन्य प्रभावित परिवारों से मिले। इस दौरान प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर से 50-50 हजार रुपए की सहायता दी गई। बताया गया कि भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

Rahul gandhi in indore:
Rahul gandhi in indore:

Rahul gandhi in indore: सरकार जिम्मेदारी से भाग रही

मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को डराया जा रहा है और सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई शहरों में यही हाल है। राहुल ने कहा कि सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और इलाज व मौतों के लिए प्रभावित परिवारों को मुआवजा देना चाहिए।

अब भी नहीं मिल रहा साफ पानी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बताया कि स्थानीय रहवासियों ने उन्हें कहा है कि अब भी इलाके में साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि टंकी पर लगाया गया प्रतिबंध अस्थायी है और कुछ दिन बाद फिर वही दूषित पानी सप्लाई किया जाएगा। राजनीति के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि वे यहां राजनीति करने नहीं, बल्कि लोगों की मदद और उनके मुद्दे को उठाने आए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि जहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रहीं, वहां उनकी आवाज बनें। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अजय सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :आखिर क्यों होटल के कमरों में नहीं होती घड़ियां? इसके पीछे काम करते है यह पहलूँ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल