Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें समुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ टिप्पणी देते सुना जा रहा है। वीडियो में राघवेंद्र प्रताप सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़कियों को ले जाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं, तो तुम्हें दस मुस्लिम लड़कियां लानी चाहिए। शादी का सारा खर्च और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 16 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जब पूर्व विधायक धनखरपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान उन्होंने हाल ही में दो हिंदू लड़कियों के मुस्लिम युवकों से शादी करने का हवाला देते हुए विवादित टिप्पणी की। बैठक में कथित तौर पर यह चर्चा हुई थी कि दो के बदले दस मुस्लिम लड़कियों को लाने की बात कही गई। हालांकि इस बयान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में इसकी कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
योगी सरकार में कम हुआ आतंक
Siddharthnagar News: राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पहले डुमरियागंज को मिनी पाकिस्तान कहा जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में मुस्लिमों का आतंक कम हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले हिंदू समुदाय खुद को असहाय महसूस करता था, लेकिन अब हिंदूवादी सरकार के आने से स्थिति बदली है।
“10 मुस्लिम लड़कियों को लाओ, नौकरी का इंतज़ाम मैं करूंगा”
यह शर्मनाक बयान भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भरी जनसभा में दिया है।
धर्म के नाम पर नफरत फैलाना, समाज को तोड़ना और बेरोजगार युवाओं को भटकाना, यही भाजपा की असली राजनीति बन चुकी है।
जब रोजगार, शिक्षा और… pic.twitter.com/4WvEGmk8w2
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 27, 2025
विपक्ष का पलटवार
Siddharthnagar News: पूर्व विधायक के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी नेताओं ने इसे भड़काऊ बयानबाजी बताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस ने राघवेंद्र प्रताप सिंह पर पलटवार करते हुए बयान को शर्मनाक बताया और एक्स पर लिखा कि “10 मुस्लिम लड़कियों को लाओ, नौकरी का इंतज़ाम मैं करूंगा” यह शर्मनाक बयान भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भरी जनसभा में दिया है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना, समाज को तोड़ना और बेरोजगार युवाओं को भटकाना, यही भाजपा की असली राजनीति बन चुकी है। जब रोजगार, शिक्षा और महंगाई पर जवाब देना मुश्किल हो गया, तब भाजपा नेता धार्मिक जहर घोलकर सत्ता की राजनीति चमकाने में जुट गए हैं। सत्ता के लालच में ये लोग समाज की एकता, सद्भाव और संविधान, सब कुछ ताक पर रख चुके हैं।







