ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » U19 वर्ल्ड कप 2026, बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराया

U19 वर्ल्ड कप 2026, बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराया

CC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है। टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज अल फहाद सबसे प्रभावशाली रहे। उन्होंने 9.2 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

Sports: CC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है। टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने अगले राउंड में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। बारिश के चलते यह मैच कई बार बाधित हुआ, जिसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत बांग्लादेश को 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। हालांकि भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 146 रनों पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश की पारी का अचानक पतन

एक समय बांग्लादेश का स्कोर 124 रन पर 4 विकेट था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। बांग्लादेश के आखिरी 7 विकेट महज 22 रन के भीतर गिर गए। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके और इसी दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Sports: कुंडू और वैभव की अर्धशतकीय पारियां

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए। टीम की ओर से अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला। वैभव सूर्यवंशी ने परिस्थितियों को समझते हुए 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने संयम भरी पारी खेलते हुए 112 गेंदों में 80 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

अल फहाद की घातक गेंदबाजी

Sports: बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज अल फहाद सबसे प्रभावशाली रहे। उन्होंने 9.2 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। बारिश के कारण 65 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया। हालांकि बदली हुई परिस्थितियों में भी भारतीय टीम ने संतुलित खेल दिखाया और अंत में शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही।

 

यह भी पढ़ें: संभल के सिंहपुर में मुर्गी फार्म में भीषण आग, 3500 मुर्गे-मुर्गियां और 700 अंडे जलकर खाक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल