Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई एयरशो 2025 में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा दोपहर 2:10 बजे हुआ, जब हजारों लोग एयरशो में भारतीय वायुसेना के शानदार हवाई करतब देख रहे थे। तेजस आसमान में लगातार कलाबाज़ी कर रहा था, तभी अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और कुछ ही सेकंड में तेजी से नीचे गिरकर जमीन से जा टकराया। टक्कर के साथ तेज धमाका हुआ और जगह-जगह आग की लपटें उठने लगीं। यह दृश्य वीडियो में साफ कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पायलट की स्थिति को लेकर असमंजस, अधिकारी मौन
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पायलट समय रहते इजेक्ट हो सके या नहीं। वीडियो में इजेक्ट सीट या पैराशूट दिखाई नहीं दे रहा, जिससे चिंता और बढ़ गई है। भारतीय वायुसेना और दुबई एयरशो प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और आग को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और शो को रोक दिया गया। दुबई एयरशो में तेजस इस बार भारत के लिए एक प्रमुख आकर्षण के रूप में शामिल किया गया था। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारतीय वायुसेना इस स्वदेशी फाइटर जेट की क्षमताओं को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखाने के उद्देश्य से कई हाई-परफॉर्मेंस मैन्यूवर्स प्रस्तुत कर रहे थे। तेजस अपने आधुनिक डिज़ाइन, डेल्टा-विंग स्ट्रक्चर, हल्के वजन और शक्तिशाली उड़ान क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इसी वजह से कई देशों ने इसके प्रति रुचि दिखाई थी, और भारत इसे निर्यात के लिए भी तैयार कर रहा है। लेकिन दुर्घटना ने इस प्रदर्शन को एक दुखद मोड़ दे दिया।
#DubaiAirShow में ऐसा विनाशकारी हादसा… आज भारत का फाइटर जेट #Tejas दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे हर कोई स्तब्ध और दुखी है। 🙏#TejasUnder #DubaiAirShowUnder #GlobalIndologyConclaveUnder pic.twitter.com/YAKpEmUAwE
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) November 21, 2025
Tejas Fighter Jet Crashed: दुर्घटना कैसे हुई, जांच जारी
यह हादसा कैसे हुआ, इसकी आधिकारिक जांच शुरू हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह के हाई-जी मैन्यूवर्स तेजस कर रहा था, उनमें विमान की गति, ऊँचाई और कोण में मामूली गड़बड़ी भी खतरनाक साबित हो सकती है। वीडियो में नजर आता है कि तेजस एक तीखे वर्टिकल मोड़ के दौरान असंतुलित हुआ और कुछ ही पलों में जमीन की ओर झुक गया। तकनीकी खराबी, नियंत्रण में कमी या मानव त्रुटि इनमें से कोई भी वजह हो सकती है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। विमान के मलबे को सुरक्षित कर लिया गया है और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच की जाएगी।
दर्शकों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
हादसे के बाद एयरशो में मौजूद दर्शकों में दहशत फैल गई। कई लोगों ने अपनी आंखों के सामने विमान को गिरते और धमाका होते देखा, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। बच्चों और बुजुर्गों में भी घबराहट देखी गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए, हालांकि आयोजकों ने कहा है कि वे पूरी घटना की गहन जांच करवाएंगे।
Tejas Fighter Jet Crashed: तेजस का रिकॉर्ड अब तक सुरक्षित था
तेजस का उड़ान रिकॉर्ड अब तक काफी सुरक्षित माना जाता रहा है। भारतीय वायुसेना में वर्षों से यह बिना किसी बड़ी दुर्घटना के सेवा दे रहा है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहली बार हुए इस हादसे ने वैश्विक स्तर पर चर्चा बढ़ा दी है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या इसका असर तेजस की प्रतिष्ठा या भविष्य की निर्यात योजनाओं पर पड़ता है या नहीं। फिलहाल सभी की नजरें दो चीज़ों पर टिकी हैं पायलट की स्थिति क्या है और जांच में दुर्घटना की असली वजह क्या सामने आती है।
लेखक-निशी शर्मा







