UP News: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने धार्मिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए बड़ा कदम उठाया और झिंझाना क्षेत्र में स्थित बाबा समन दास मंदिर के निर्माण कार्य के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी।
ज्ञान भिक्षु महाराज की जयंती पर किया ऐलान
UP News: आपको बता दें कि सांसद इकरा हसन ने यह घोषणा झिंझाना कस्बे में आयोजित ज्ञान भिक्षु महाराज की 173वीं जयंती समारोह के दौरान की है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सांसद के इस ऐलान के बाद उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार जनता के हितों से जुड़े कार्यों में अनावश्यक रुकावटें पैदा कर रही है और जातिगत समीकरणों के दबाव में निर्णय लेती है। सरकार को जनसेवा को सर्वोपरि रखकर काम करना चाहिए, न कि समाज को विभाजित करने वाली नीतियों पर।
मंदिर निर्माण समाज में एकता का प्रतीक
UP News: इकरा ने कहा कि बाबा समन दास मंदिर का निर्माण न सिर्फ धार्मिक स्थल का विस्तार है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सामुदायिक विकास का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव मजबूत होता है। यही सच्चे भारत की पहचान है। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि से साथ-साथ साधु-संत और सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
ये भी पढ़े… MP News: सीएम मोहन यादव ने 52 लाख विद्यार्थियों को दी 303 करोड़ की छात्रवृत्ति







