UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से बीच सड़क ई-रिक्शा रोककर गोरखपुर क्लब के सामने ड्राइवर अपनी ड्राइविंग सिट पर लेटकर महिला की गोद में सिर रख महिला का हाथ पकड़कर अश्लीलता करने लगात है। ये दृश्य देख रास्ते से गुजर रहे लोग कहते है कि बीच रास्ते गाड़ी हटाकर किनारे कर लो, लेकिन दोनों लोगों की बात को अनसुना कर देते है। वायरल वीडियो गोरखपुर में यूनिवर्सिटी रोड पर गोरखपुर क्लब के सामने का बताया जा रहा है।
वीडियो हुआ जमकर वायरल
UP News: सड़क पर गुजरते वाहन भी बीच में ई-रिक्शा खड़ी देख अगल-बगल से गाड़ी निकाल रहे थे। ई-रिक्शा के अंदर एक व्यक्ति और लाल रंग के सूट में बाल खोले हुए एक लड़की आगे की सीट पर बैठे थे। ई-रिक्शा का ड्राइवर आगे की सीट पर बैठी लड़की की गोद में लेटा हुआ था। लोगों का कहना है कि दोनों ही नशे में थे। जिन्हें हॉरन की आवाज भी सुनाई नहीं दे रही थी। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर एक दूसरे का हाथ पकड़कर आपस में बातें कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया। यह देखकर ड्राइवर लेटे-लेटे ही ई-रिक्शा को आगे बढ़ाने लगा। इस बीच उसके साथ बैठी लड़की उससे गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कह रही थी। हर कोई दोनों की ये हरकत देख हैरान था। लगभग 20 मिनट बाद वे गाड़ी लेकर आगे चले गए। इस बीच दोनों ही नशे में झूल रहे थे। उसी हाल में ही वे गाड़ी लेकर आगे निकल गए।
स्पेन में ई रिक्शा चालक का बीच सड़क पर रोमांस चल रहा है लेकिन अभी कुछ जलनखोर कहेंगे ये गोरखपुर का वीडियो है pic.twitter.com/OWae8gm7iC
— Kavish Aziz (@azizkavish) November 6, 2025
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
UP News: लगभग 20 मिनट तक यह नजारा यूनिवर्सिटी रोड पर चलता रहा, जिसके बाद दोनों किसी तरह गाड़ी लेकर वहां से निकल गए। लोगों का कहना है कि दोनों इतने नशे में थे कि ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे सार्वजनिक अश्लीलता बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे समाज में बढ़ती नैतिक गिरावट का उदाहरण बता रहे हैं।
ये भी पढ़े… Asaram News: गुजरात हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से दी आसाराम को 6 महीने की अंतरिम जमानत







