Bihar Election Results 2025: पटना में आज शुक्रवार को जदयू कार्यालय के बाहर माहौल बेहद रंगीन और उत्साह भरा देखने को मिल रहा है। ढोल की थाप पर महिला कार्यकर्ता नाचती-गाती नजर आ रही है। चुनावी रुझानों में एनडीए को जबरदस्त बढ़त से खुश महिलाओं ने नतीजे घोषित होने से पहले ही जश्न मानना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग ने जैसे ही मतगणना के रुझान देने शुरू किए, वैसे ही महिला समर्थक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचने लगीं। उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।
Patna, Bihar: A NDA supporter says, “The so-called ‘MY equation,’ which was earlier associated with Muslims and Yadavs, has now taken on a new meaning. Today, M stands for Mahila (women) and Y stands for Yuva (youth). This is a victory for women and youth. Our Chief Minister… pic.twitter.com/K9QGO3XMO8
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
आज की जीत विकास की जीत
महिला समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब राजनीति में समीकरण बदल चुके हैं। एक महिला ने आईएएनएस से कहा कि लालू राज में ‘एमवाई’ का मतलब मुस्लिम और यादव था, लेकिन अब बिहार में ‘महिला और युवा’ फैक्टर चलता है। आज ये जीत इसी बदले हुए माहौल की पहचान है। एक अन्य महिला समर्थक ने कहा कि आज की जीत विकास की जीत है। यह जीत हर उस महिला की है जिसे नीतीश कुमार ने सशक्त बनाया। जदयू कार्यालय में मौजूद एक महिला ने कहा कि हम सभी यहां एक-दूसरे को बधाई देने आए हैं। आज हमारे लिए होली भी है और दीपावली भी। यह पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।
Patna, Bihar: A NDA supporter says, “Today feels like both Holi and Diwali together. The NDA has won a majority, and PM Modi and Nitish Kumar have received overwhelming support. This is a reflection of their leadership, under which Bihar has seen development, women have been… pic.twitter.com/RE9odNyDUt
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
एक महिला ने कहा कि नीतीश कुमार रोजमर्रा के जीवन को छूने वाली योजनाएं लेकर आए। महिलाओं को सम्मान मिला, उन्हें सशक्त बनाया गया। युवाओं को रोजगार मिला। बिहार का जो भी विकास हुआ है, वह नीतीश कुमार के कारण हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार वोट की चिंता नहीं करते, वे वोटर्स की चिंता करते हैं। वह सच में विकास पुरुष हैं। एक महिला समर्थक ने कहा कि हम इसलिए ज्यादा खुश हैं क्योंकि बिहार से जंगल राज का अंत हो चुका है। वहीं एक महिला समर्थक ने कहा, “बिहार की बहनों ने जंगल राज को खत्म किया है। अब बिहार में सिर्फ विकास की गंगा बहेगी। यह जीत एनडीए की एकता का प्रतीक है। इस दौरान कई महिलाएं जीत के गीत गाती नजर आईं।
ये भी पढ़े… Bihar Election Results 2025: NDA की बढ़त देख बौखलाए पप्पू यादव, ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बता सवालों के घेरे में घिरे







