Delhi news: दिल्ली में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है और हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होते जा रही हैं। AQI कई इलाकों में गंभीरी स्तर तक पहुंच चुका है। ऐसे में सरकार दिल्ली की प्रदूषण को कम करने के लिए एक नया कदम उठाया है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) कर्मचारी और वॉचमैन को 10000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटने की शुरुआत की।
अलाव की जगह अब हीटर के होगा इस्तेमाल
दिल्ली सरकार का मानना यह है कि सर्दियों में वॉचमैन और गार्ड गर्म रहने के लिए आमतौर पर अलाव जलाते हैं, जिसमें आम तौर पर कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल होता है। जिसके कारण धुआं हवा से मिलकर वातावरण को प्रदूषित करता है। इस समस्या को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर दिल्ली सरकार अब उन्हें मुफ्त में दे रही है।

Delhi news: सीएम रेखा गुप्ता का सम्बोधन
Delhi news: मिलकर जीतेंगे प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (सी) पर लिखा की यह अभियान सिर्फ कर्मचारीयो को हीटर बांटने तक नहीं बल्कि दिल्ली की वायु को साफ बनाने दिशा में लिए एक बड़ा कदम भी है।
उन्होंने कहा-
“हवा को साफ करने के मिशन में जनता और समुदायों की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है। इलेक्ट्रिक हीटर बाट कर हम चाहते हैं कि सर्दियों में अलाव जलाने की जरूरत काम हो और धुएं से होने वाली प्रदूषण को रोका जा सके।”
प्रदुषण को रोकने के लिए सरकार की पहल
पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरकारी योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सरकार कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के जरिए RWA को हीटर उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार और भी कई बड़े फैसले लेगी। दिल्ली सरकार को पूरी उम्मीद है की इससे बढ़ते प्रदूषण की रफ्तार पर रोक लगेगी, साथ ही राजधानी की हवा कुछ हद तक साफ होगी और वातावरण में सुधार होगा।
Written by : Palak kumari.
यह भी पढे़ : pm modi&meloni: G20 सबमिट में एक साथ दिखे मेलोनी और पीएम मोदी







