ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Bigg Boss 19: बाहर आते ही Shehbaz Badesha ने बता दिया ट्रॉफी जीतने वाले का नाम?

Bigg Boss 19: बाहर आते ही Shehbaz Badesha ने बता दिया ट्रॉफी जीतने वाले का नाम?

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद से शहबाज बदेशा लगातार सोशल मीडिया पर अपने दोस्त अमाल मलिक को वोट करने की अपील कर रहे हैं। अब उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए बिग बॉस के घर में बिताए दिनों को याद किया और तान्या मित्तल, अशनूर कौर और गौरव को लेकर खुलकर बात की।

तान्या हर मुद्दे पर उनके विरोध में 

बातचीक के दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए बिग बॉस 19 का असली विनर कौन है। तान्या मित्तल ने हमेशा शहबाज बदेशा को अपना भाई माना, लेकिन वे हर मुद्दे पर उनके विरोध में दिखाई दिए। इस सवाल का जवाब देते हुए शहबाज ने कहा कि वे हमेशा उनके लिए एक बहुत अच्छी बहन रही हैं और वे उनका उतना ही सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे उठे, वे उनकी तरफ से शुरू हुए और उन्हें अपनी ही हरकतों का नतीजा भुगतना पड़ा। अशनूर कौर के एविक्शन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि उनके साथ जो हुआ, वो बिल्कुल ठीक हुआ क्योंकि उन्होंने किसी के साथ मारपीट की और अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रही थीं। ऐसे में उनके लिए जाना जरूरी था। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी बिग बॉस में थप्पड़ और धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन वो अलग बात है। किसी को ऐसे मारना खतरनाक हो सकता है। अपने खुद के एविक्शन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि फिनाले से पहले निकाले जाने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है। बिग बॉस के घर में मेरा समय बहुत अच्छा बीता।

Bigg Boss 19: अनुभव देने के लिए बिग बॉस का धन्यवाद 

मुझे यह अनुभव देने के लिए मैं बिग बॉस का धन्यवाद करता हूं दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ और शहनाज का नाम लेकर सुर्खियों बटोरने के मुद्दे पर शहबाज का कहना है कि वे उनके भाई के जैसे थे। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में मैंने एक बार सिद्धार्थ का नाम लिया था और यह एक मुद्दा बन गया। वह मेरे भाई जैसा है। मैं उसका नाम क्यों नहीं ले सकता? हमने साथ में इतना समय बिताया है। यह गलत नहीं होना चाहिए, मुझे जब लगेगा तब उनका नाम लूंगा और मुझे कोई नहीं रोक सकता। बिग बॉस 19 की टॉफी कौन जीत सकता है के सवाल पर शहबाज ने कहा कि मुझे लगता है अमाल को शो जीतना चाहिए। मैं प्रणित मोरे को दूसरे नंबर पर देखता हूं, लेकिन दिल से चाहता हूं कि अमाल शो जीते।

ये भी पढ़े… Devavrat Mahesh Rekhe: कौन हैं 19 साल के देवव्रत महेश रेखे, जिन्होंने 200 साल बाद शुक्ल यजुर्वेद का चमत्कार किया, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल