Agra Police: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार न केवल अपराधियों और कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है, बल्कि अब उन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर भी शिकंजा कस रही है जो अधिकारियों की नाक के नीचे भ्रष्टाचार में लिप्त होकर विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ताजा मामला आगरा जिले का है जहां, एक इंस्पेक्टर और दो दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त ने निलंबित कर दिया है।
भाजपाइयों ने उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा
Agra Police: दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की हाल ही में हुई बैठक में भाजपाइयों ने कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया। जिसके बाद भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर लगातार शिकायतें मिलने लगी। शिकायत मिलने पर आठ मामलों की जांच कराई गई तो पुलिस आयुक्त ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर और दो दारोगा सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जबकि यूपी 112 पर तैनात दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर उनके निलंबन को रिपोर्ट संबंधित जिलों में भेज दी।
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरुप भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए, पुलिस कमिश्नर, आगरा @DeepakKumarIPS द्वारा आगरा में तैनात पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों हेतु दिनांक 30.09.2025 को हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया… pic.twitter.com/1gi6o6DnNW
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) October 6, 2025
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
Agra Police: पुलिस आयुक्त ने सिकंदरा थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम शैलेंद्र सिंह पर शिकायतकर्ता ने विवेचना में एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया था। जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। निबोहरा थाने में तैनात दारोगा सुमित राठी, फतेहाबाद में तैनात दारोगा ज्ञान प्रकाश को भ्रष्टाचार और विवेचना संबंधी लापरवाही में निलंबित कर दिया गया। यूपी 112 पर तैनात कांस्टेबल रिंकू, हरपाल सिंह और संजीव कुमार पर घटना की सूचना पर जाकर जनता से वसूली करने के आरोप थे। जांच में सही पाए जाने पर तीनों को निलंबित कर दिया गया। जबकि सिपाही राहुल सिंह कुंतल, अभिलाख ने भी जनता से वसूली के आरोपों की पुष्टि हो गई। वहीं दूसरी तरफ राहुल की पीएसी गोंडा और अभिलाख की अलीगढ़ में तैनाती है। दोनों संबंद्धता पर आगरा में यूपी 112 पर चालक हैं। इसलिए दोनों को लाइन हाजिर करने के बाद उनकी संबंधित जिलों में निलंबित करने को रिपेार्ट भेज दी गई है।
आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा हो, तो उसकी शिकायत मोबाइल नंबर 7839860813 पर दर्ज करा। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जरुर की जाएगी।







