Home » उत्तर प्रदेश » Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव का योगी पर हमला कहा ‘हमारे मुख्यमंत्री तो खुद घुसपैठिया हैं…’

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव का योगी पर हमला कहा ‘हमारे मुख्यमंत्री तो खुद घुसपैठिया हैं…’

अखिलेश यादव ने CM योगी आदित्यनाथ को कहा घुसपैठिया

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजनीति में तीखा बयान देकर हलचल मचा दी है। दरअसल, बीते दिन रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बाहरी व्यक्ति’ बताते हुए कहा कि चूंकि उनका मूल निवास उत्तराखंड में है, इसलिए उन्हें वहीं लौट जाना चाहिए। अखिलेश यादव का ये बयान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने घुसपैठ, जनसांख्यिकी बदलाव और लोकतंत्र पर बोलते हुए कहा था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ की सूचना क्यों नहीं मिलती है।

दरअसल, बीते दिन राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ के लोहिया पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि भाजपा के पास झूठे आंकड़े हैं। अगर कोई उनके आंकड़ों पर विश्वास करे, तो वे खो जाएंगे। यादव ने दावा किया कि जो लोग पलायन के आंकड़े दे रहे हैं… हमारे यूपी में भी घुसपैठिए हैं। मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं, हम चाहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड भेजा जाए। वह सिर्फ घुसपैठिए नहीं हैं, बल्कि वैचारिक दृष्टि से भी वह घुसपैठिया हैं। अखिलेश ने पूछा कि योगी बीजेपी के सदस्य नहीं थे, वह किसी और पार्टी से आए हैं। तो, इन घुसपैठियों को कब निकाला जाएगा?

रायबरेली घटना पर बोले अखिलेश 

Akhilesh Yadav News: इस दौरान रायबरेली मॉब लिंचिंग मामले पर अपनी राय रखते हुए योगी सरकार को घेर उन्होने कहा कि कि डॉ. लोहिया जीवन भर अन्याय और गैर जिम्मेदारी के खिलाफ लड़ते रहे। आज हम उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर लोगों तक पहुंचने, उन्हें जागरूक करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर सभी के लिए आर्थिक और सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि डॉ. लोहिया ने जाति व्यवस्था को खत्म करने का आह्वान किया है। अगर हम NCRB के आंकड़ों को देखते तो यह साफ रूप से दर्शाता है कि इस सरकार में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं। हाल ही में, हमने देखा कि कैसे वाल्मीकि समुदाय के एक युवक की हत्या कर दी गई। ये सरकार दलितों और पिछड़े समुदायों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अन्याय कर रही है।

ये भी पढ़े… UP Politics: BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा दावा कहा- ‘आजम खान को मरवाना चाहते है अखिलेश यादव…’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल