Aligarh News: अलीगढ़ जिले की टप्पल ब्लॉक के गांव स्यारौल में रविवार को आयोजित विश्व हिंदू महासंघ भारत के धर्माचार्य महासम्मेलन में हिंदू फ़ायर ब्रांड साध्वी डॉ. प्राची ने तीखा संदेश देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि, “हिंदू समाज को सोना नहीं लोहा खरीदने की जरूरत है”। साध्वी डॉ. प्राची ने कहा कि अपनी रक्षा के लिए हिंदुओं को खुद तैयार रहना होगा, क्योंकि योगी मोदी किसी को घर में बचने नही आएँगे हमें अपनी रक्षा खुद करनी होगी। इस समय एक रहोगे तो सैफ़ रहोगे बटोगे तो काटोगे।
“हिंदू समाज को खुद करनी होगी अपनी सुरक्षा”
Aligarh News: साध्वी डॉ. प्राची ने कहा कि आज देश में जो शांति और व्यवस्था है, वह संतों और धर्माचार्यों के मार्गदर्शन की देन है।
उन्होंने कहा कि, “यदि हम संगठित रहेंगे तो कोई ताकत हमें झुका नहीं सकती, लेकिन अगर हम बिखर गए तो अस्तित्व पर संकट आ जाएगा।” वही आगे साध्वी प्राची ने धर्माचार्यों से आह्वान किया कि वे समाज में आत्मसम्मान, एकता और सुरक्षा की भावना जगाएं।

महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी बोले आत्मरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म
Aligarh News: सम्मेलन की अध्यक्षता जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी ने की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाना होगा। उन्होंने कहा कि,“आत्मरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है, और हर व्यक्ति को इसके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए”
महासम्मेलन में संतों और धार्मिक नेताओं की मौजूदगी
Aligarh News: कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष स्वामी अभिजीत महाराज, महामंत्री मयंक पांडे, अजय गिरी महाराज, डॉ. मुरारी महाराज, बाबा पुष्पेंद्र, भारत भूषण, ओमप्रकाश, कुलदीप, प्रवीन, राजेंद्र और राकेश यादव समेत अनेक संत-महात्मा मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर में कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए समाज को जागरूक और संगठित रहना होगा।
संतों ने दी एकता और धर्मरक्षा की सीख
Aligarh News: कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से अपील की कि वे केवल आधुनिक जीवनशैली में न खोएं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़कर धर्म और संस्कृति की रक्षा को सर्वोपरि रखें।
महासम्मेलन के अंत में सभी संतों ने राष्ट्र और धर्म की अखंडता के लिए सामूहिक प्रार्थना की।







