Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार को धार देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारने की योजना बनाई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ की बिहार में 20 से अधिक सभाएं और रैलियां प्रस्तावित हैं। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जो भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। बात अगर हरियाणा चुनाव की करें तो यहां सीएम योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा काफी पापुलर हुआ था। जिसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली चुनावों में भी इसी नारे ने हिन्दू वोटरों को एक कर बीजेपी सरकार को जीत दिलाई। सीएम योगी का ये नारा इतना पापुलर हुआ कि पीएम मोदी ने भी इसी तर्ज पर ‘एक रहोगे, सेफ रहोगे’ जैसा नारा देकर भाजपा को चुनावों में जीत दिलाई। जिसके बाद अब पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि उनकी सभाओं से बिहार में भाजपा और एनडीए के अन्य घटक दलों को लाभ मिल सकता है।
घुसपैठ और कानून-व्यवस्था बनाया मुद्दा
Bihar Election 2025: गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार घुसपैठ और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी है। योगी आदित्यनाथ के भाषण भी आमतौर पर इन्हीं विषयों पर केंद्रित रहते हैं। सीमांचल समेत कई क्षेत्रों में उम्मीदवारों द्वारा योगी की सभाओं की मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी 50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर सकते हैं। बताते चले कि बीते दिन एनडीए ने सीटों के बंटवारे पर सहमति बना ली है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। महागठबंधन की ओर से भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है और इसके जल्द स्पष्ट होने की संभावना है।
पीएम मोदी करेंगे ‘हमारा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान की शुरुआत
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को ‘हमारा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत वे भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। पार्टी का लक्ष्य बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करना है।

चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका
Bihar Election 2025: इस बीच चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए एक बड़ी कानूनी चुनौती सामने आई है। दरअसल, आज सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों पर आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े मामले में आरोप तय कर दिए हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगटे ने सभी आरोपियों की उपस्थिति में आरोप तय करते हुए कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि लालू यादव की भूमिका आईआरसीटीसी के ठेकों में प्रभावशाली रही है और इसके पर्याप्त साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए हैं। आपको बता दें कि कोर्ट ने लालू पर IPC 420, IPC 120B प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d) के तहत आरोप तय किए हैं। वहीं, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120B और 420 के तहत मुकदमा चलेगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन दोनों पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के प्रावधान लागू नहीं होंगे, क्योंकि उस समय वे किसी संवैधानिक पद पर नहीं थे।
आगे पढ़ने के लिए लिंक पर जाए… IRCTC Scam Case: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका, कोर्ट ने IRCTC घोटाले में तय किए आरोप







