Home » बिहार » Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने लगाई राहुल गांधी की वाट पूछा- ‘जो आदमी विदेश भाग जाए उसको छठ पर्व का क्या ज्ञान?’

Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने लगाई राहुल गांधी की वाट पूछा- ‘जो आदमी विदेश भाग जाए उसको छठ पर्व का क्या ज्ञान?’

तेज प्रताप यादव rahul gandhi

Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया छठ पर्व संबंधी बयान ने बिहार की राजनीति में बवाल मचा दिया है। जहां विपक्ष इसे बिहार की आस्था का अपमान बता रहा है, तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया है। इस कड़ी में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जी को छठ के बारे में क्या पता है? राहुल गांधी जी छठ किए हैं? उनको कुछ पता है? जो आदमी विदेश भाग जाता हो उसको छठ पर्व का क्या ज्ञान है? दरअसल, आज गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने ये बाते कही है। वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि मुकेश सहनी कह रहे हैं कि तेज प्रताप यादव कौन हैं हम नहीं जानते इस सवाल पर वे कहते है कि किसका नाम लिए आप? हम भी नहीं जानते हैं।

वोट के लिए किया छठी मैया का अपमान

Bihar Election 2025: वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को मुजफ्फरपुर रैली में राहुल गांधी के छठ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं दुनिया में छठी मैया को सम्मान दिलाने में लगा हुआ हूं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी के लोग क्या कर रहे हैं? ये लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। पीएम ने जनता से पूछा क्या कोई कभी वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है। ऐसा अपमान बिहार और हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा। आरजेडी कांग्रेस के लोग बेशरमी से बोल रहे हैं। कांग्रेस और आरजेडी के लिए छठ पूजा ड्रामा है। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

दिलीप जायसवाल ने भी कसा तंज 

Bihar Election 2025: उधर, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहलु गांधी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि राहलु गांधी जब कल आए थे तो उन्होंने छठ महापर्व को नौटंकी बताया था। लोक आस्था का यह महापर्व उनको नौटंकी नजर आता है क्योंकि वो विदेश में पढ़े हैं। यही एक पर्व जिसमें उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। उपासना की जाती है। इसलिए दिनकर की वो पंक्ति कि ‘जब नाश मनुज पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है’, तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का विवेक समाप्त हो गया। विपक्ष डिप्रेशन में है।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: ‘जिनके इरादे अलग हो, वो बिहार का भला नहीं कर सकते’ छपरा में बोले पीएम मोदी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल