Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पुलिस विभाग के ही कुछ कर्मचारियों ने इस संबंध में लखनऊ मुख्यालय और पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक शिकायत भेजी है। हालांकि, शिकायत पत्र में किसी अधिकारी या कर्मचारी का नाम उजागर नहीं किया गया है।
ड्यूटी रिपोर्ट दर्ज करने से जुड़ा मामला
Ghaziabad News: मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला ड्यूटी रिपोर्ट दर्ज करने से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि जब कोई पुलिसकर्मी अपने निर्धारित पॉइंट पर अनुपस्थित पाया जाता है, तो एसीपी स्तर के अधिकारी उसकी गैरहाजिरी रिपोर्ट दर्ज करते हैं। इसके बाद संबंधित कर्मी को लाइन हाजिर या निलंबन का डर दिखाकर उनसे पांच-पांच हजार रुपये तक की मांग की जाती है। बताया जा रहा है कि यह राशि ऑफिस में ही वसूली जाती थी।

तीन एसीपी संभाल रहे ट्रैफिक जोन
Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में वर्तमान समय में तीन एसीपी अलग-अलग जोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जिले में करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनमें 12 इंस्पेक्टर, 120 सब इंस्पेक्टर और लगभग 800 सिपाही व हेड कांस्टेबल शामिल हैं। दिल्ली से सटा होने के कारण यह जिला हमेशा से प्राइम पोस्टिंग माना जाता रहा है।
जांच के आदेश जारी
Ghaziabad News: एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ट्रैफिक कर्मचारियों के पत्र के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ट्रैफिक विभाग में तैनात कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: ‘मेरे दुश्मन मेरी जान ले लेंगे…’ आजम खान को सताने लगा मौत का डर







