Home » धर्म » Premanand Maharaj: प्रयागराज के ‘सुफियान’ ने मदीना में की प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य होने की दुआ, वीडियो देख लोग बोले- ‘मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं…’

Premanand Maharaj: प्रयागराज के ‘सुफियान’ ने मदीना में की प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य होने की दुआ, वीडियो देख लोग बोले- ‘मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं…’

मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से की दुआ

Premanand Maharaj: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक मुस्लिम युवक प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहे युवक का नाम सूफियान बताया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूफियान इन दिनों उमरा के लिए सऊदी अरब गया हुआ है, जहां उसने प्रेमानंद महाराज जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए मदीना से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सूफियान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसकी अवधि 1 मिनट 20 सेकंड है। वीडियो में मदीना की मस्जिद की पृष्ठभूमि में सूफियान प्रेमानंद महाराज की तस्वीर के साथ नजर आ रहे हैं। फिलहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग आपसी सम्मान और सद्भाव की मिसाल के रूप में देख रहे है।

वीडियो में सूफियान ने क्या कहा

Premanand Maharaj: वीडियो में सूफियान को ये कहते सुना जा रहा है कि ये हमारे प्रेमानंद महाराज जी हैं, हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान, मैं इस समय खिजरा में था। मुझे पता चला कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है। मैं यहां से दुआ करता हूं कि ये जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. ये बहुत ही सच्चे और अच्छे इंसान हैं। आगे सूफियान कहता है कि हम उस प्रयागराज से हैं, जहां गंगा-जमुना तहजीब है और अभी हम मदीना में मौजूद हैं। जहां हर मैल बह जाती है। इंसान तो इंसान क्या हिन्दू क्या मुसलमान। हम मदीने शहर से हिन्दू भाई के लिए दुआ करते हैं। न हिन्दू न मुसलमान केवल नेक इंसान होना चाहिए। हम महाराज जी के लिए दुआ करते हैं कि अल्लाह सेहत और तंदुरुस्ती अता फरमाए।

ठीक नहीं है प्रेमानंद महाराज की तबीयत

Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, आश्रम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराज जी का स्वास्थ्य स्थिर है और उसमें लगातार सुधार देखा जा रहा है। बताया गया है कि 4 अक्टूबर से उनकी नियमित पदयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। वर्तमान में वह सुबह के समय सीमित संख्या में भक्तों से एकांत वार्तालाप कर रहे हैं और शिष्यों से मुलाकात भी कर रहे हैं। महाराज जी की चिकित्सा व्यवस्था नियमित रूप से चल रही है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

ये भी पढ़े… IRCTC Scam Case: IRCTC केस में आरोप तय होने पर सख्त लहजे में बोले तेजस्वी- ‘हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते…’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल