Home » News » ‘देशभर’ में पढ़ें देश – दुनिया की बड़ी खबरे

‘देशभर’ में पढ़ें देश – दुनिया की बड़ी खबरे

'देशभर' विशेष
आप पढ़ रहे हैं ख़बर इंडिया की विशेष बुलेटिन — ‘देशभर’
इस बुलेटिन में हम आपको बताते हैं देश और दुनिया की वो प्रमुख ख़बरें, जो दिनभर सुर्खियों में रहीं और जनचर्चा का केंद्र बनीं।

पढ़िए आज की बड़ी खबरें…

1. देशभर में गूंजा “वंदे मातरम्” – 150 साल पूरे होने पर ऐतिहासिक समारोह

आज पुरे देशभर में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई । दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्यक्रम में स्मारक डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किया। देश के सभी राज्यों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पदयात्राएँ और राष्ट्रभक्ति गीतों की गूंज रही। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के मंत्रालय में कार्यक्रम का नेतृत्व किया। तो वही उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में भी कई कार्यक्रम हुए।

2. काशी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 8 नवंबर को देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। प्रधानमंत्री का विशेष विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरा। वे 8 नवंबर को वाराणसी से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है। प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

3. मथुरा जन्मभूमि और मस्जिद विवाद पर फिर हुई अदालत में सुनवाई

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़ा विवाद आज फिर अदालत में गूंजा । इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज इस बहुचर्चित मामले पर करीब डेढ़ घंटे तक सुनवाई चली। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की ओर से अपने-अपने तर्क रखे गए। यह मामला धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। आगे की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 12 दिसंबर की तारीख दी है।

4. . बागेश्वर बाबा ने सनातन हिन्दू एकता का किया शुभारंभ

हिंदूओं को एक और भारत को हिंदू राष्ट बनाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को दिल्ली के कात्यायनी माता मंदिर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 का आगाज किया । उनकी इस यात्रा में हाजारों लोग हाथों में हिंदुत्व की ध्वजा लेकर पहुंचे। साथ ही प्रशासन ने भी लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए है। यहीं नहीं इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से संत भी शामिल हो रहे है ।

5 . भावांतर योजना में सोयाबीन किसानों को 1300 रुपए प्रति क्विंटल देगी सरकार: सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और मॉडल रेट के अंतर के 1300 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को देने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि ‘भावान्तर योजना’ में सोयाबीन का प्रति क्विंटल मॉडल रेट 4,000 रुपए से अधिक तय किया गया है। प्रदेश के अन्नदाताओं को उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए सोयाबीन उत्पादक किसानों को अतिरिक्त 1300 रूपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। आगामी 13 नवंबर को सोयाबीन उत्पादक किसानों को इसका लाभ वितरित किया जाएगा।

6 . भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से पहले, न्यूज़ीलेंड से हुआ सौदा

भारत और न्यूजीलैंड ने अपने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चौथे दौर की वार्ता पूरी की है। दोनों देशों ने वस्तुओं, सेवाओं और निवेश सहयोग पर तेजी से सहमति बनाने की प्रतिबद्धता जताई है ।इस बीच भारत और अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत तेज हो गई है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “दोनों देश व्यापारिक साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” विशेषज्ञों का मानना है कि इस समझौते से इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और कृषि क्षेत्र को बड़ा फायदा मिलेगा।

7 . शेयर बाजार में हल्की गिरावट, निवेशकों को मिले नए संकेत

आज भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली गिरावट रही।
हालांकि मार्केट विश्लेषक वैशाली पारेख ने निवेशकों को तीन इंट्राडे स्टॉक्स की सिफारिश की है, जिनमें शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट की संभावना बताई गई है। बाजार में इस सप्ताह विदेशी निवेशकों की गतिविधि पर निगाहें टिकी हुई हैं।

8 . राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस – स्वस्थ जीवनशैली पर जोर

आज देशभर में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय और कई गैर-सरकारी संगठनों ने कैंसर की रोकथाम और शुरुआती जांच के महत्व पर जोर दिया है। डॉक्टरों ने कहा कि “कैंसर की शुरुआती पहचान से इलाज की संभावना 90% तक बढ़ जाती है।” लोगों को नियमित हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी गई है।

9 . दिल्ली की हवा फिर जहरीली, AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर आज फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर दर्ज किया गया। सरकार ने स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाने और निर्माण कार्य सीमित करने के निर्देश जारी किए हैं। विशेषज्ञों ने चेताया है कि यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रह सकती है।

10. फिल्मी जगत का जाना माना नाम कैटरीना बनी माँ

आज का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खुशियों से भरा रहा। फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी की जानकारी खुद इस जोड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों से शेयर की। पोस्ट में दोनों ने लिखा, “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। प्यार और आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं।”

यह भी पढे़ : TEJPRATAP YADAV: क्या तेजप्रताप यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं ?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल