T20 वर्ल्ड कप 2026: भारत और श्रीलंका के संयुक्त आयोजन में अगले वर्ष खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का विस्तृत कार्यक्रम आखिरकार घोषित कर दिया गया है। जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल सार्वजनिक कर दिया है। इस महामुकाबले का उद्घाटन 7 फरवरी को होने जा रहा है, जब पहला मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यह वर्ल्ड कप कई मायनों में खास है, क्योंकि इसमें पिछले संस्करण की तरह कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं, जो वैश्विक स्तर पर टी20 क्रिकेट के विस्तार को दर्शाता है।
टीम-लाइनअप होने के बाद होगी लोकेशन तय
आईसीसी ने सभी 20 टीमों को चार समूहों में विभाजित किया है। हर टीम लीग चरण में चार मुकाबले खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 में पहुंचने वाली ये टीमें एक नए प्रारूप में दो ग्रुप में बांटी जाएँगी और फिर वहां से भी टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। दिलचस्प बात यह है कि सेमीफाइनल किस वेन्यू पर आयोजित होंगे, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन-सी टीमें आगे बढ़ती हैं। यानी लोकेशन टीम-लाइनअप तय होने के बाद ही घोषित होगी।
T20 वर्ल्ड कप 2026: भारत में देखने को मिल रहा खासा उत्साह
यह वर्ल्ड कप क्रिकेट कैलेंडर का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है, और इसका क्रेज भारत में पहले से ही चरम पर है, खासकर इसलिए क्योंकि भारत मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताब जीता था। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर खिताब नहीं जीत सकी है, और न ही कोई टीम लगातार दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर पाई है। ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि क्या भारत इस इतिहास को बदल पाता है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल पर डालिये नजर
टूर्नामेंट के लीग चरण की बात करें तो यह बेहद व्यस्त रहने वाला है। 7 फरवरी को उद्घाटन मुकाबले के बाद रोजाना तीन मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सुबह 11 बजे, दूसरा दोपहर 3 बजे और आखिरी मैच शाम 7 बजे आयोजित होगा। लीग चरण का अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना ओमान से होगा। इसके बाद टूर्नामेंट सुपर-8 चरण में प्रवेश करेगा, जो 21 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। सुपर-8 में 22 फरवरी, 26 फरवरी और 1 मार्च को डबल हेडर खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को एक ही दिन दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

सबसे ज्यादा दर्शकों के जुड़ने का अनुमान
सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को आयोजित किए जाएंगे, जबकि फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। यह फाइनल क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी दर्शक संख्या आकर्षित करने वाले आयोजनों में से एक होने की संभावना है। पूरे विश्वकप के मुकाबले कुल आठ मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे। भारत में पांच बड़े और प्रतिष्ठित स्टेडियम मुकाबलों की मेजबानी करेंगेअहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, कोलकाता का ईडन गार्डन, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम और चेन्नई का एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम। वहीं श्रीलंका में तीन वेन्यू चुने गए हैं कैंडी का पल्लेकेले स्टेडियम, कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम और कोलंबो का ही सिन्हालेस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड।

T20 वर्ल्ड कप 2026: 15 फरवरी को भारत-पाक आमने-सामने
राजनीतिक परिस्थितियों के कारण पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगा। यह निर्णय पहले ही तय कर लिया गया था और इसपर दोनों बोर्डों ने सहमति भी जताई है। इस बार वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह इसलिए भी चरम पर है क्योंकि 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे हाई-प्रोफाइल मैच माना जा रहा है और टिकटों की मांग इस मैच के लिए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच चुकी है।
यह भी पढे़ : Dharmendra: 1962 का युद्ध: धर्मेंद्र ने ‘हकीकत’ में दिखाया जज़्बा, भर आई थीं दर्शकों की आंखें







