Home » उत्तर प्रदेश » Varanasi News: मंडप में टूटी शादी फिर दुल्हन ने किया ऐसा काम कि बाराती रह गए दंग!

Varanasi News: मंडप में टूटी शादी फिर दुल्हन ने किया ऐसा काम कि बाराती रह गए दंग!

Varanasi News:

Varanasi News: वाराणसी से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक दुल्हन ने शादी के मंडप में ही दूल्हे से रिश्ता तोड़ दिया। वजह कोई छोटी नहीं थी, बल्कि इज़्जत से जुड़ी थी। जानकारी के मुताबिक, वाराणसी निवासी ज्योति शर्मा की शादी बड़ी धूमधाम से हो रही थी। रिश्तेदारों और बारातियों के बीच माहौल खुशियों से भरा था। लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया जब दूल्हे के कुछ दोस्त नशे में धुत होकर दुल्हन की सहेलियों पर फब्तियां कसने लगे और अशोभनीय टिप्पणियां करने लगे।

दूल्हे की हंसी बनी शादी  के टूटने की वजह

Varanasi News: ज्योति ने यह सब देखा तो तुरंत अपने होने वाले पति से कहा कि वह अपने दोस्तों को रोके और माहौल को संभाले। मगर दूल्हे ने स्थिति को गंभीरता से लेने की बजाय हंसते हुए मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। उसने ज्योति की बातों को हल्के में लिया। यही पल था जब दुल्हन ने एक बड़ा फैसला ले लिया। ज्योति ने सबके सामने मंडप में ही शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। उसने कहा कि, “जो इंसान अपनी पत्नी की इज़्जत नहीं कर सकता, वह कभी उसका अच्छा जीवन साथी नहीं बन सकता।”

समाज में बन गई मिसाल

Varanasi News: यह बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई स्तब्ध रह गया। बारातियों में सन्नाटा छा गया, जबकि दुल्हन के इस कदम की महिलाओं और युवाओं में जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ज्योति ने जो किया वह आज की हर लड़की के लिए प्रेरणा है। शादी ज़िंदगी का अहम फैसला होती है, लेकिन अगर उसमें सम्मान नहीं है, तो वह सिर्फ एक समझौता बन जाती है।

सम्मान सबसे बढ़कर कुछ नहीं!

Varanasi News: ज्योति शर्मा ने जो किया, वह न केवल अपनी इज़्जत की रक्षा थी, बल्कि पूरे समाज को एक मजबूत संदेश देने वाला कदम भी है। क्योंकि “इज़्जत पर समझौता किसी भी रिश्ते में नहीं होना चाहिए।”

ये भी पढ़े…Dhanteras Festival 2025: धनतेरस पर शनि की अशुभ छाया इन वस्तुओं से करें परहेज़, जानिए क्या खरीदें

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल