Home » नई दिल्ली » MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 दिन तक बरसेंगे बादल; 6 नवंबर से बढ़ेगी ठंड

MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 दिन तक बरसेंगे बादल; 6 नवंबर से बढ़ेगी ठंड

मौसम

MP का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। नवंबर की शुरुआत होते ही प्रदेश में एक बार फिर बादल, हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 2 दिन तक कई इलाकों में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवा चलने की संभावना है। इसके बाद 6 नवंबर से आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा और धीरे-धीरे ठंड असर दिखाई देगा।

इस बदलाव के साथ हवा की नमी भी घटेगी, जिससे खांसी-जुकाम या गले में खराश जैसी परेशानियां बढ़ सकती है। जिसे लेकर डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मौसम बदलने के दौरान पानी ज्यादा पिएं, हल्का भोजन करें। साथ ही, रात में देर तक बाहर न रहें।

हल्की बारिश की स्थिति

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवात सक्रिय है, जिस कारण कई जिलों में हल्की बारिश की स्थिति उतप्नन हो सकती है, जिसका असर अगले 48 घंटों तक रहेगा।

जैसे ही सिस्टम कमजोर होगा… मौसम साफ हो जाएगा। इस दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि दिन में पारा अब भी 30 डिग्री के पार रहेगा।

हवा में ठंडक बढ़ने के आसार

IMD के मुताबिक, भोपाल, गुना, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

वहीं, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। बादलों की आवाजाही के बावजूद दिन का तापमान ज़्यादा नहीं गिरेगा, लेकिन शाम और रात की हवा में ठंडक बढ़ने लगेगी।

6 नवंबर से साफ रहेगा आसमान

मौसम विभाग ने कहा कि 6 नवंबर के बाद आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। दिन में तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन रात में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। इससे सुबह और रात के वक्त हल्की सर्दी महसूस होगी।

वहीं, नवंबर के दूसरे सप्ताह तक यह स्थिति जारी रहेगी। 15 नवंबर के बाद ठंड बढ़ जाएगा।

दिन का तापमान 30 डिग्री के पार

सोमवार की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में पारा 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जिसमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, सागर, रीवा और टीकमगढ़ शामिल रहे।

वहीं, शिवपुरी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, राजगढ़ में 15.4 डिग्री और गुना में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया।

अक्टूबर में टूटे रिकॉर्ड

अक्टूबर का महीना भी इस बार बारिश के मामले में रिकॉर्ड तोड़ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने में सामान्य से 121% अधिक बारिश हुई। औसतन जहां इस महीने 1.3 इंच बारिश होती है, वहीं इस बार 2.8 इंच वर्षा दर्ज की गई।

इंदौर में तो पिछले 10 सालों में दूसरी बार अक्टूबर में 3.4 इंच बारिश हुई। पूरा मानसून सीजन भी इस बार प्रदेश के लिए अच्छा रहा।

Read More: BIHAR NEWS: बिहार में 108 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त हुई – चुनाव आयोग

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल