BIHAR NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव और देश के अन्य राज्यों में हो रहे आठ विधानसभा उपचुनावों के बीच चुनाव आयोग ने अब तक 108.19 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री जब्त की है। आयोग ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार निगरानी बढ़ाई गई है और विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से यह कार्रवाई की गई है।
नकदी, शराब, ड्रग्स की बरामदगी
BIHAR NEWS: चुनाव आयोग के मुताबिक 6 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच छापेमारी के दौरान 9.62 करोड़ रुपये नकद, 42.14 करोड़ रुपये की शराब,24.61 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 5.8 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातुएं, और 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई मतदाताओं को प्रलोभन देने और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के प्रयासों पर रोक लगाने के लिए की गई है।
बिहार में 824 उड़न दस्ते तैनात
BIHAR NEWS: बिहार में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने सी-विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था की है। राज्यभर में 824 उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वॉड) तैनात किए गए हैं, जो प्राप्त शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई कर रहे हैं। बिहार में सी-विजिल ऐप के जरिए दर्ज शिकायतों पर तेज कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए 824 फ्लाइंग स्क्वॉड (उड़न दस्ते) तैनात किए गए हैं। आयोग ने कहा कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से नागरिक और राजनीतिक दल आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट आसानी से कर सकते हैं।
पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना- आयोग
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया जा रहा है। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को संपन्न होगा। वहीं, मतगणना और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। आयोग का कहना है कि पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह भी पढे़ .. BHOPAL NEWS: गेहूं-धान खरीदी से पीछे हटना किसानों की तबाही: कांग्रेस







