Home » उत्तर प्रदेश » ललितपुर में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला, ऐसे फंसी हिन्दू युवती दो मुस्लिम युवकों के जाल में

ललितपुर में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला, ऐसे फंसी हिन्दू युवती दो मुस्लिम युवकों के जाल में

love jihad

Upnews : उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । यहां एक हिन्दू युवती एक के बाद एक दो मुस्लिम युवकों के प्रेम जाल में ऐसी फंसी कि एक ने शादी की लेकिन तलाक देकर छोड़ दिया, फिर दूसरे ने शादी की और बच्चा पैदा कर छोड़ दिया। पीड़ित महिला अब दूसरे पति के 11 माह के मासूम बच्चे को गोद में लेकर न्याय के लिए भटक रही है । इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने आक्रोश व्यक्त किया है। 

पहले शाहरुख अली ने प्रेम जाल में फंसाया


Upnews : मामला ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नदीपुरा का है । जहां की एक हिन्दू युवती को शाहरुख अली नामक मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और उससे मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह किया। लड़की का नाम बदलकर अलिशा करवा दिया. शाहरुख की जबरदस्ती के कारण अलिशा ने मुस्लिम धर्म निभाना शुरू कर दिया। 


प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल


Upnews : लेकिन कुछ ही दिनों बाद शाहरुख के बड़े चाचा के लड़के अजहर अली ने महिला के बाथरूम वाले कुछ अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 2018 में शाहरुख से निकाह करने के बाद वह मुस्लिम बनकर अपना जीवन जी रही थी। 


अजहर ने प्राइवेट वीडियो पति को भेजे, फिर पहले पति से हुआ तलाक


Upnews : पीड़िता ने आगे बताया कि शादी के एक साल बाद ही शाहरुख के बड़े चाचा का लड़का अजहर अली उसके घर आने जाने लगा । अजहर ने अलिशा के बाथरूम के कुछ प्राइवेट वीडियो बनाए और अलिशा को ब्लैक मेल कर शारीशिक शोषण करता रहा। फिर शादी का दबाव बनाता रहा लेकिन जब अलिशा ने अपने पति शाहरुख को नहीं छोड़ा तो अजहर ने अलिशा के प्राइवेट वीडियो उसके पति तक पहुंचा दिए जिसके बाद अलिशा ने अजहर के विरुद्ध 15.4.2025 को ब्लैक मेलिंग के आरोप में मामला दर्ज कराया। 

WRITTEN BY  : SAUBHAGYA SRIVASTAV 

यह भी पढ़े : Meerut News: शामली के रहने वाले दरोगा की मौत से विभाग से छाया मातम, हाल ही में मिला था सम्मान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल