Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाम पांच तक राज्य के 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 60.13 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला, जहां 67.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बीच खबर इंडिया के रिपोर्ट रोहित अत्री ने बिहार की सबसे चर्चित सीट रघुनाथपुर में फर्जी वोट डालने का बड़ा खुलासा किया। जहां मुस्लिम महिलाएं गैंगस्टर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जिताने के लिए फर्जी वोट डाल रही है। जो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।
कैमरे में कैद हुआ वीडियो
Bihar Election 2025: दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबर इंडिया के रिपोर्टर रोहित अत्री बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज, पहले चरण के मतदान के दौरान वे रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने मतदान करके लौट रही कुछ मुस्लिम महिलाओं से बातचीत की। बातचीत के दौरान जब रिपोर्टर ने एक महिला से पूछा “जी, आपका वोट हो गया? तो महिला ने जवाब दिया, हां।” लेकिन जब रोहित अत्री ने उनसे हाथ पर लगी स्याही का निशान दिखाने को कहा, तो उनके हाथ पर मतदान की स्याही नहीं थी। इस पर महिला ने कहा, “वो तो हमने साफ कर लिया, ताकि दूसरा वोट डाल सकें।”
स्याही मिटा ली ताकि एक और वोट डाल सकूं…’ रघुनाथपुर सीट पर बुर्के की आढ़ में फर्जी वोट करते कैमरे में कैद हुई खातून #BiharElection2025 #Muslim #BurkaWomen #IstPhase #VotingDay #BiharPublicOpinion #Raghunathpurseat pic.twitter.com/caXixmqGOD
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) November 6, 2025
रघुनाथपुर सीट पर कांटे की टक्कर
Bihar Election 2025: आपको बता दें कि राज्य की कई हॉट सीटों में रघुनाथपुर भी शामिल है। जहां अभी राजद का दबदबा है। जहां इस बार विधायक हरिशंकर यादव के कहने पर ही शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को चुनावी मैदान में उतारा गया है। जबकि जदयू से विकास कुमार सिंह चुनावी मैदान में है। जो ओसामा को सीधी टक्कर दे रहे हैं। वहीं जन सुराज ने राहुल कीर्ति सिंह पर दाव खेला है। लेकिन अगर रघुनाथपुर सीट पर मुस्लिम महिलाओं ने इस तरह से फर्जी वोट किया है तो वो जदयू के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
एक नजर इस सीट के इतिहास पर
Bihar Election 2025: रघुनाथपुर विधानसभा सीट, बिहार का एक अहम राजनीतिक क्षेत्र रहा है, जहां लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा। कांग्रेस ने अब तक इस सीट पर सात बार जीत दर्ज की। शुरुआती दौर में कांग्रेस के रामानंद यादव ने तीन बार (1952, 1962, 1969) और रामदेव सिंह ने दो बार (1957, 1967) जीत हासिल की। इसके बाद 1972 में श्रीनिवासन सिंह और 1977 में विक्रम कुंवर विधायक बने। जबकि 1980 से 1990 तक कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने लगातार तीन बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई और फिर 2000 में एक बार फिर कांग्रेस को जीत दिलाई। हालांकि, 2005 के चुनाव में वे निर्दलीय उम्मीदवार जगमातो देवी से हार गए। 2010 में परिसीमन के बाद यह सीट भाजपा के विक्रम कुंवर के खाते में चली गई। लेकिन उसके बाद हुए दोनों चुनावों 2015 और 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के हरिशंकर यादव ने लगातार जीत दर्ज की और फिलहाल इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिसके बाद अब आने वाली 14 तारिख को पता चलेगा की इस बार ये किस किसके खाते में जाती है।
पूरा वीडियो इस लिंक पर जाकर देखें… शाहबुद्दीन के बेटा को जिताने के लिए फर्जी वोट डालने पहुंची बुर्के वाली! पत्रकार ने किया खुलासा!







