Baba Bageshwar Padyatra: सनातन धर्म की एकजुटता का संदेश लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0’ का आगाज दिल्ली के इंद्रप्रस्थ से बीते दिन शुक्रवार को हो चुका है। आज यात्रा अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। ये यात्रा वृंदावन तक जाएगी, जहां इसका समापन होगा।
हंसराज रघुवंशी ने सनातन एकता पदयात्रा में समा बांधा#sanatanhinduektapadyatra #sanatanpadyatra #HansrajRaghuwanshi #bageshwardhamsarkar #delhitovrindavan #bageshwardham #bageshwarsarkar #padayatra #Vrindavan #panditdhirendrakrishnashastri #bageshwar_dham_sarkar pic.twitter.com/tF1S1XnzpK
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 8, 2025
दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब
Baba Bageshwar Padyatra: आज यात्रा के दूसरे दिन भी बागेश्वर बाबा के साथ भारी जनसैलाब नजर आया। जानकारी के अनुसार, आज यात्रा में क्रिकेटर शिखर धवन, तेज गेंदबाज उमेश यादव और द ग्रेट खली समेत बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल होंगे। यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथावाचक जया किशोरी भी शामिल होंगी। जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो जारी कर दी है। साथ ही मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी आज यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने भी वीडियो जारी कर अपनी सहभागिता की पुष्टि की है। दूसरा दिन का पड़ाव 15 किलोमीटर तक का होगा। आज का विश्राम स्थल फरीदाबाद निर्धारित किया गया है।
खट्टर ने किया स्वागत
Baba Bageshwar Padyatra: आपको बता दें कि आज दूसरे दिन हरियाणा की भूमि पर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पदयात्रा में शामिल होकर पूज्य सरकार का स्वागत किया। यात्रा को लेकर बागेश्वर बाबा ने कहा कि लाखों सनातनी आज सड़कों पर हैं। यह हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र के संकल्प की नई शुरुआत है। यह सिर्फ पदयात्रा नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है। हिन्दुत्व को जोड़ने, हिंदुओं को जगाने और समाज में समरसता स्थापित करने का यह प्रयास है। जब तक देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, तब तक यात्राएं और जनजागरण चलता रहेगा। बाबा ने कहा, लोगों ने तो भगवान राम पर भी आरोप लगाए, हम तो फिर भी सामान्य मनुष्य हैं।
हरियाणा की भूमि पर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पदयात्रा में शामिल होकर पूज्य सरकार का स्वागत किया..और भव्य दिव्य आयोजन के सहयोगी बने…#sanatanhinduektapadyatra #sanatanpadyatra #bageshwardhamsarkar #shri_manohar_lal_khattar_ji pic.twitter.com/OOTYbnMO0H
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 8, 2025
हिंदुओं के लिए एक देश होना चाहिए
Baba Bageshwar Padyatra: यात्रा के शुरु होने से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हिंदुओं के लिए एक देश होना चाहिए। हिंदू राष्ट्र आज नहीं कल होगा। हम तलवार नहीं, विचारों की लड़ाई पर विश्वास करते हैं। हमें यात्रा के दौरान किसी के लिए गलत नहीं कहना है। इससे पहले कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि विचारों को जगाने वाली एक वैचारिक क्रांति है, जिसमें हर सनातनी की भागीदारी जरूरी है। इस पदयात्रा में 50,000 से भी ज्यादा श्रद्धालु और गाड़ियों का एक बड़ा काफिला शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। ये यात्रा कात्यायनी माता मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में जाकर समाप्त होगी।







