Home » राष्ट्रीय » PAWAN KHERA: पवन खेड़ा का भड़काऊ बयान, मोदी की कनपटी पर कट्टा रखने की कही बात

PAWAN KHERA: पवन खेड़ा का भड़काऊ बयान, मोदी की कनपटी पर कट्टा रखने की कही बात

PAWAN KHERA:

PAWAN KHERA: पटना, 8 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सियासी माहौल को गरमा गया है। शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है, तो वे खुद ही कट्टा लेकर पीएम मोदी की कनपटी पर रख दें और खुद को मुख्यमंत्री घोषित करवा लें।

मचा सियासी तूफान

PAWAN KHERA: पवन खेड़ा का यह बयान तेजी से वायरल हो गया है और भाजपा ने कांग्रेस पर “घृणित राजनीति” करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ताओं ने इसे लोकतंत्र और राजनीतिक मर्यादा पर हमला बताया। वहीं कांग्रेस खेमे में इस पर सफाई देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। खेड़ा ने यह बयान उस समय दिया जब वे प्रधानमंत्री मोदी के एक पुराने भाषण का जवाब दे रहे थे, जिसमें पीएम ने कट्टा संस्कृति’ का ज़िक्र करते हुए राजद शासनकाल के जंगलराज की तुलना अपराध से की थी।

खेड़ा ने कहा

PAWAN KHERA: प्रधानमंत्री खुद कट्टा जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर भाजपा वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं, तो वे खुद ही कट्टा लेकर पीएम की कनपटी पर रख दें और खुद को घोषित करा लें। उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल ताकत की भाषा समझ आती है और यही कारण है कि वे जनता से जुड़ी बातों को अनसुना कर रहे हैं।

NDA पर खेड़ा का हमला

PAWAN KHERA: पवन खेड़ा ने अपने बयान में NDA पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा खेमे में घबराहट और असंतोष साफ दिखाई दे रहा है। NDA की रैलियों में भीड़ घट रही है, जदयू और चिराग पासवान के बीच तालमेल की कमी है। यह गठबंधन अंदर से कमजोर हो चुका है।

महागठबंधन की बढ़त

PAWAN KHERA: चुनावी विश्लेषण पर बोलते हुए खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेतृत्व में महागठबंधन पहले चरण की 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ-वार आंकड़े और आंतरिक सर्वेक्षण बताते हैं कि “जनता इस बार बदलाव के मूड में है।”

विवाद और प्रतिक्रियाएँ जारी

PAWAN KHERA: खेड़ा के इस बयान से राजनीतिक तापमान चरम पर है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग की है, वहीं कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि खेड़ा का बयान “भावनाओं में दिया गया बयान” था और पार्टी इसका संज्ञान ले रही है। बिहार की राजनीति में यह बयान अब नया विवाद बन गया है, जिसने चुनावी माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है।

 

MORE NEWS…BIHAR ELECTION: समस्तीपुर में सड़क किनारे मिलीं हजारों वीवीपैट पर्चियां, प्रशासन में मचा हड़कंप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल