Bsp news: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती का कहना है कि अगर चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में होते, तो बसपा को सिर्फ एक नहीं बल्कि कई सीटों पर जीत मिल सकती थी। बिहार की 243 सीटों में BSP को सिर्फ रामगढ़ विधानसभा से एक जीत हासिल हुई है।
बसपा उम्मीदवार को बधाई, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वह कैमूर जिले की रामगढ़ सीट से जीतने वाले BSP प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव को बधाई देती हैं और सभी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद करती हैं।
Bsp news: गिनती बार-बार कराके उम्मीदवार को हराने की कोशिश
मायावती ने आरोप लगाया कि प्रशासन और सभी विपक्षी दलों ने बसपा उम्मीदवार को हराने की पूरी कोशिश की। उनके मुताबिक, बहाने बनाकर वोटों की गिनती कई बार कराई गई, लेकिन बसपा कार्यकर्ताओं ने मजबूती से मोर्चा संभाले रखा, जिसकी वजह से विरोधियों की “साज़िश नाकाम” रही।
फेयर चुनाव होते तो BSP की और सीटें आतीं
मायावती ने दावा किया कि जिन इलाकों में BSP के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर मिली, वहां अगर चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होते, तो बसपा निश्चित तौर पर और सीटें जीतती। कार्यकर्ताओं को मैसेज, ‘घबराएं नहीं, और मजबूती से काम करें’, उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे परेशान न हों और आगे की तैयारी पहले से ज्यादा मजबूत तरीके से करें।
Bsp news: बिहार में NDA की बड़ी जीत
बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 में से 202 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी: 89 सीटें, जेडीयू: 85 सीटें, एलजेपी (रामविलास): 19 सीटें।
यह भी पढ़ें: NITISH KUMAR: नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, हलचल तेज, सुबह 11:30 बजे होगी मीटिंग







