T20 WorldCup: जनवरी 2026 का महीना बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से जुड़े विवादों के कारण काफी चर्चा में रहा है। यह विवाद एक धार्मिक संघर्ष से शुरू हुआ, जब बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं पर हमले की घटनाएं सामने आईं, जिनमें खास तौर पर दीपू दास की हत्या का मामला सामने आया। इसके बाद 3 जनवरी को विवाद और बढ़ गया, जब BCCI ने KKR को समन जारी करते हुए मुस्तफिजुर रहमान को तुरंत रिप्लेस करने का निर्देश दिया।
भारत से बाहर मैच कराने की BCB की अपील
6 जनवरी से बांग्लादेश ने ICC के सामने भारत में होने वाले अपने मैचों के वेन्यू को बदलने और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैच श्रीलंका में कराने की मांग रखनी शुरू कर दी। हालांकि, ICC ने BCB की इस अपील को सख्ती से खारिज कर दिया और साफ शब्दों में कहा,“हम आने वाले T20 शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करेंगे।”
T20 WorldCup: ICC ने BCB को आखिरी चेतावनी दी
ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को आखिरी चेतावनी जारी की है। ICC ने स्पष्ट रूप से पूछा है कि क्या बांग्लादेश आने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा और क्या टीम अपने मैच भारतीय वेन्यू पर खेलेगी। ICC ने BCB को 21 जनवरी तक अपना अंतिम जवाब देने की समय-सीमा दी है।

यह तारीख 17 जनवरी को ढाका में तय की गई, जब ICC और BCB के बीच आमने-सामने बातचीत हुई। यह इस हफ्ते ICC और BCB के बीच दूसरी बैठक थी। इस बैठक में BCB ने साफ तौर पर कहा, “हम आने वाला T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत के बाहर।” BCB चाहता है कि बांग्लादेश अपने सभी मैच श्रीलंका के वेन्यू पर खेले, लेकिन ICC ने इस मांग का कड़ा विरोध किया।
अगर बांग्लादेश नहीं खेलता, तो कौन बनेगा दावेदार?
ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 21 जनवरी तक जवाब देने की आखिरी चेतावनी दी है। अगर BCB T20 वर्ल्ड कप से हटने का फैसला करता है, तो ICC किसी दूसरी टीम को मौका देगा। मौजूदा ग्रुप टेबल के अनुसार, स्कॉटलैंड बांग्लादेश के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है।
BCB ने ICC से यह भी अनुरोध किया है कि टीम का ग्रुप C से बदलकर ग्रुप B किया जाए, ताकि बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका के वेन्यू पर खेल सके। हालांकि, वेन्यू शिफ्ट होने की स्थिति में टीम पर यात्रा का अतिरिक्त दबाव भी पड़ेगा।
पाकिस्तान ने दिया बांग्लादेश को समर्थन
इस पूरे विवाद में पाकिस्तान टीम भी चर्चा का केंद्र बन गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कहना है,“बांग्लादेश क्रिकेट दुनिया की एक शानदार टीम है। पिछले कई दिनों से BCB और बांग्लादेश टीम को ICC की आलोचना, उत्पीड़न और कभी-कभी अन्याय का सामना करना पड़ा है। हम बांग्लादेश के बैकग्राउंड सपोर्ट के तौर पर खड़े हैं।”
पाकिस्तान ने यह भी साफ किया है कि अगर बांग्लादेश 2026 का T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी 2026 के T20 वर्ल्ड कप से हटने का बड़ा फैसला ले सकता है।
Written by- Adarsh kathane
ये भी पढ़े… राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं? सुप्रीम कोर्ट का राजा भैया–भानवी सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त







