Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुई हिंसा के बाद जब योगी सरकार ने कार्रवाई करना शुरू किया तो शहर की हवा ही बदल गई। जो लोग पहले आई लव मोहम्मद के पोस्टरों को लेकर विवाद फैला रहे थे वहीं अब आई लव मोदी और योगी के नारे लगा रहे है। याद हो की 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद से शासन-प्रशासन मौलाना तौकीर रजा के साथ-साथ उनके करीबियों के खिलाफ कमर तोड़ कार्रवाई करता दिख रहा है। इस बीच शहर में 27 अवैध कब्जेदारों को नगर निगम ने नोटिस देकर स्पष्ट किया कि अगर 15 दिन में अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो मकान-दुकान पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। जिसके बाद अब मुस्लिम परिवार सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रहे है।
घर न तोड़ने की अपील
Bareilly Violence: नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा शाहमत गंज क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय मुस्लिम परिवारों ने प्रशासन से घर न तोड़ने की अपील की है। इन परिवारों ने कहा कि उनके बच्चों से जो गलती हुई है, उसके लिए उन्हें क्षमा किया जाए। साथ ही, कुछ लोगों ने ‘आई लव योगी’ और ‘आई लव मोदी’ लिखे पोस्टर भी दिखाए। नगर निगम के एक्सईएन राजीव कुमार राठी के मुताबिक, अतिक्रमण की शिकायत पर 8 अक्टूबर को की गई स्थलीय और अभिलेखीय जांच में यह ज़मीन नगर निगम की संपत्ति पाई गई। संबंधित लोगों को नोटिस देकर 15 दिन का समय दिया गया है। यदि तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम स्वयं कार्रवाई करेगा और उसका खर्च संबंधित व्यक्तियों से वसूला जाएगा। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंसा के मुख्य आरोपी आरिफ की गिरफ्तारी
Bareilly Violence: इधर, बरेली पुलिस ने शाहमत गंज हिंसा मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आरिफ की सक्रिय भूमिका रही थी। उस पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ख़ान की अपील पर हुआ था। कथित तौर पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टरों को लेकर विवाद की शुरुआत हुई, जिसके बाद हालात बिगड़ गए। घटना के दौरान पथराव, गोलीबारी, दुकानों में तोड़फोड़ और पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने जैसी घटनाएं सामने आईं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।







