Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Breaking News: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, कई लोगों की मौत

Breaking News: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, कई लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा

Breaking News: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिलासपुर जिले में हावड़ा रूट पर एक बड़ा रेल हादसा हो जाने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, लालखदान स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है, जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। रेलवे प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम, एनडीआरएफ और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल भी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद हावड़ा रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की घोषणा की है।

ट्रेन हादसा
                                                                                          ट्रेन हादसा

राहत-बचाव कार्य जारी

Breaking News: जानकारी के अनुसार, हादसे में लगभग 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच चुके हैं जो रेस्क्यू करने में जुटे है।

कैसे हुई टक्कर?

Breaking News: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच शाम लगभग 4 बजे ये हादसा हुआ है। जिसमें पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसा के दौरान जब दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर हुई तो आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। जिसके बाद आवाज सून स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कर दिया। टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। उधर, इस हादसे को लेकर बिलासपुर सीपीआरओ का कहना है कि, कोरबा पैसेंजर ट्रेन ने आगे चल रही मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है। घटना शाम लगभग 4 बजे घटी है। घायलों का इलाज जारी है। सीआरएस लेवल की इन्क्वायरी होगी। जिसके बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी।

ये भी पढ़े… Maharashtra News: 2 करोड़ की रिश्वत लेते पकड़ा गया पुलिस उपनिरीक्षक, ACB ने रंगेहाथों दबोचा

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल