Kainchi Dham News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के तहत मंगलवार को कैंचीधाम आगमन को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। राष्ट्रपति का यह दौरा सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है। इसको देखते हुए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बना दिया है।
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से की विशेष अपील
कैंचीधाम मंदिर समिति के मैनेजर प्रदीप शाह द्वारा जारी महत्वपूर्ण सूचना में कहा गया है कि चार नवंबर (मंगलवार) को राष्ट्रपति के आगमन के कारण मंदिर में दर्शन व्यवस्था दोपहर 12 बजे के बाद ही संभव होगी। समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले मंदिर परिसर में न पहुंचे और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम तैनात
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कैंचीधाम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनएसजी, एसपीजी, राज्य पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं। राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले पूरे मार्ग का निरीक्षण और सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की चूक की संभावना न रहे।
श्रद्धालुओं की एंट्री सीमित, दोपहर बाद खुलेगा मंदिर परिसर
मंदिर समिति ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी रहेगी। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे दोपहर 12 बजे के बाद ही धाम में दर्शन हेतु पहुंचे, जिससे सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें।
कैंचीधाम की पवित्रता और अनुशासन बनाए रखने की अपील
Kainchi Dham News: प्रदीप शाह ने कहा कि कैंचीधाम बाबा नीम करौली महाराज का पवित्र स्थल है, जहां देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के विशेष दौरे को लेकर सभी से अपेक्षा है कि वे संयम और अनुशासन बनाए रखें, ताकि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय रूप से संपन्न हो सके।
ये भी पढ़े…Bihar Election 2025: न तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, न राहुल प्रधानमंत्री: शाह







