Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद जिले के टीला मोड थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन की रहने वाली नाबालिग लड़की का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बार वीडियो में लड़की योगी के प्रशासन को खुला चेलेंज देते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, इस समय लड़की गए पते पर नहीं रह रही है।
नए वीडियो में क्या कहती है लड़की?
Ghaziabad News: हिंदुओं को चैलेंज करते हुए वीडियो में लड़की कहती है कि ‘सभी मेरे भाइयों को सलाम, मैंने वह वीडियो काफिरों और अंधभक्तों के लिए बनाई थी। मुझे किसी से डर नहीं है, ना मैं भागी ना जेल गई। दो-तीन हजार लोगों के सामने मुझे दो चांटे क्या लग गए, अली के चाहने वाले भागते नहीं हैं।’ बताते चले कि इससे पहले बनाए गए वीडियो में लड़की गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुकी थी।
माहौल बिगाड़ने का प्रयास
Ghaziabad News: वीडियो में इस नाबालिग लड़की को कई जगह अभद्र भाषा का उपयोग करते सुना जा रहा है। जो सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। वीडियो में युवती का लहजा बता रहा है कि वह भड़काऊ बताते करके सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना चाहती है।
ये वही लड़की है जिसको #गाजियाबाद @ghaziabadpolice पुलिस ने नाबालिग बता कर छोड़ दिया
अब ये लड़की अब यूपी का दंगा भड़का चाहती है #Ghaziabad का मोहोल ख़राब करनी चाहिए है करवाई करे अनाथ @hrd_official_ एक बार फिर करवाई करनी पड़ेगी @BHUPENDER_HRD @uppolice @dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/aUMDQQSenv— Hindurakshadalofficial (@hrd_official_) November 2, 2025
गाय काटकर खाने की कही थी बात
Ghaziabad News: इससे पहले यह लड़की “गाय काटकर खाने” वाले बयान के चलते चर्चा में आई थी। वीडियो में लड़की ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहते हुए गाय काटकर खाने की बात कही थी। जिसके बाद लड़की चैलेंज देते हुए घर का पता भी बताती है और कहती है कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता लड़की के घर पहुंच गए लेकिन उस समय वह घर में नहीं थी, मां मौजूद थी। जहां हिन्दू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी ने इस लड़की को सबक सिखाने की बात कही। जिसके बाद महिला ब्रिगेड लड़की को पकड़ लेती है और उसे थप्पड़ मारे जाते हैं। जिसके बाद बयान देते हुए हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी कहते है कि लड़की नाबालिग है, इसलिए ही पूर्व में पुलिस ने दर्ज मुकदमें में धाराओं के आधार पर इसे थाने से छोड़ा था।
पुलिस का बयान ना आने से लोग नाराज
Ghaziabad News: वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों की मानें तो युवती के लगातार भड़काऊ वीडियो समाज में तनाव फैला रहे है। लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है जो काफी गलत है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस बार उदाहरण पेश करते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत ना करें।







