ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » कौन उड़ा रहा था अजित पवार का विमान? जानें कैप्टन सुमित कपूर और फर्स्ट ऑफिसर शाम्भवी पाठक की पूरी डिटेल!

कौन उड़ा रहा था अजित पवार का विमान? जानें कैप्टन सुमित कपूर और फर्स्ट ऑफिसर शाम्भवी पाठक की पूरी डिटेल!

Ajit Pawar

Ajit Pawar: आज बुधवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति और जनता के लिए एक बेहद दुखद और काले अध्याय के रूप में सामने आया। राज्य के उपमुख्यमंत्री और NCP के अध्यक्ष अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पवार समेत विमान में सवार लोगों की मौत हो गई। हादसा आज सुबह करीब 8:45 से 9:15 बजे के बीच तब हुआ जब पवार जिला परिषद चुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करने मुंबई से बारामती जा रहे थे। बारामती के रनवे पर लैंडिंग के दौरान विमान तकनीकी खराबी का शिकार हुआ और रनवे पर उतरने के बजाय पास के खेत में करारा धमाका कर गिर गया। टक्कर के साथ विमान के परखच्चे उड़ने लगे और भीषण आग फैल गई, जिसमें विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विमान में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें शामिल थे

अजित पवार (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख), विदीप जाधव (निजी सहायक

एक सुरक्षा गार्ड),कैप्टन सुमित (अनुभवी पायलट) शाम्भवी पाठक (फर्स्ट ऑफिसर पायलट)

विमान में पिंकी माली फ्लाइट अटेंडेंट थीं, जिनकी भी इस हादसे में मौत हुई है।

Ajit Pawar: विमान और कंपनी का विवरण

दुर्घटनाग्रस्त विमान VSR वेंचर्स का लेयरजेट 45 (Learjet 45) था, जिसका पंजीकरण संख्या VT-SSK था और इसका कुल वजन लगभग 9752 किलोग्राम था। फर्स्ट ऑफिसर शाम्भवी पाठक वर्ष 2022 से कंपनी के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से एविएशन की पढ़ाई की थी और बाद में न्यूजीलैंड अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक पायलट अकादमी में ट्रेनिंग ली थी। VSR Ventures Pvt Ltd एक प्राइवेट एविएशन कंपनी है, जिसकी स्थापना 2011 में हुई थी। यह किराए पर विमान सेवा देने के साथ-साथ एविएशन कंसलटेंसी का कार्य भी करती थी। कंपनी के मालिकों के नाम कैप्टन विजय सिंह और कैप्टन रोहित सिंह बताए गए हैं। कंपनी का एक और विमान 14 सितंबर 2023 को भी मुंबई एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।

नागरी विमान यातायात संचालनालय (DGCA) ने सभी 5 यात्रियों की मौत की पुष्टि कर दी है। विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हादसे के बाद प्रशासन और राहत बचाव दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं और बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़े… ‘अजित पवार ही नहीं…’ भारत के इन बड़े नेताओं की गई विमान हादसे में जान, जानें कौन-कौन है शामिल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल