Ajit Pawar’s plan crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में हुए एक विमान हादसे में निधन हो गया। इस दुर्घटना में उनके साथ यात्रा कर रहे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हो गई।
हादसे से ठीक पहले विमान के मुख्य पायलट सुमित कपूर ने कोई मेडे कॉल जारी नहीं किया था। हालांकि विमान में मौजूद कैप्टन सांभवी पाठक के अंतिम शब्द थे “ओह शिट… ओह शिट”। यह जानकारी बारामती स्थित एक फ्लाइंग स्कूल से जुड़े एक सूत्र ने निजी मीडिया चैनल को दी है।
कोहरे के कारण पहली लैंडिंग नाकाम
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। पायलटों ने रनवे-11 पर पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन रनवे स्पष्ट न दिखने के कारण विमान को दोबारा ऊपर ले जाना पड़ा। इसके बाद विमान ने दूसरी बार लैंडिंग की तैयारी की।
Ajit Pawar’s plan crash: लैंडिंग क्लीयरेंस की पुष्टि नहीं हुई
दूसरी कोशिश में पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि रनवे अब दिखाई दे रहा है, जिसके बाद विमान को लैंडिंग की अनुमति दे दी गई। हालांकि अहम बात यह रही कि पायलट ने लैंडिंग क्लीयरेंस को दोहराकर कन्फर्म नहीं किया। इसी दौरान करीब सुबह 8:43 बजे विमान का संपर्क टूट गया और लोकेशन व स्पीड से जुड़े सिग्नल आना बंद हो गए।
Ajit Pawar’s plan crash: रनवे से पहले पलटा विमान, 4–5 धमाके
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान रनवे से लगभग 100 मीटर पहले ही पलट गया और जमीन से टकरा गया। टकराते ही विमान में आग लग गई और 4 से 5 जोरदार धमाके हुए। हादसे के बाद आग और धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दिया। आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोग मदद की कोशिश के बावजूद किसी को बाहर नहीं निकाल सके।
ग्रामीणों ने बताया–
एयरपोर्ट के पास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि विमान गांव के ऊपर से गुजरते हुए नीचे की ओर आता दिखाई दिया। लोगों को तभी आशंका हो गई थी कि कुछ गड़बड़ है। हादसे के बाद विमान के टुकड़े उड़कर आसपास के घरों तक जा गिरे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
अजित पवार का आखिरी फोन कॉल
हादसे से पहले अजित पवार ने अपने भतीजे और भाजपा विधायक रणजगजीत सिंह पाटिल से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने विमान में चढ़ने से पहले कहा था कि लैंडिंग के बाद वे दोबारा बात करेंगे, लेकिन इसके बाद संपर्क नहीं हो सका।
जांच शुरू, AAIB की टीम मौके पर
अजित पवार बुधवार सुबह 8:10 बजे मुंबई से रवाना हुए थे। वे महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के सिलसिले में बारामती में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। लेकिन सुबह 8:45 बजे लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जांच के लिए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक टीम बारामती पहुंच गई है, जबकि दूसरी टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के कार्यालय में जांच कर रही है।
यह भी पढे़ : कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन ‘Learjet 45’, जानें कीमत और निर्माता कंपनी







