Home » बिहार » Bihar Election 2025: एक करोड़ नौकरी, युवाओं को ‘सुनहरे भविष्य की गारंटी’ महिलाओं को आर्थिक सहायता… NDA ने जारी किया घोषणा पत्र

Bihar Election 2025: एक करोड़ नौकरी, युवाओं को ‘सुनहरे भविष्य की गारंटी’ महिलाओं को आर्थिक सहायता… NDA ने जारी किया घोषणा पत्र

NDA का संकल्प पत्र जारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को एनडीए ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस बार एनडीए ने युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़े वादे किए हैं। गठबंधन ने राज्य में 1 करोड़ नौकरियां देने, महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता और 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।

KG से PG तक मुफ्त शिक्षा

Bihar Election 2025: बताते चले कि घोषणापत्र में शिक्षा और बुनियादी ढांचे को लेकर भी बड़े ऐलान किए गए हैं। गरीब परिवारों के बच्चों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने का वादा किया गया है। साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मां जानकी मंदिर का अगले पांच साल में पूर्ण निर्माण और उस क्षेत्र को ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। इस बार एनडीए ने बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की भी घोषणा की है। साथ ही औद्योगिक क्रांति के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश से 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क और ‘मेक इन बिहार’ मिशन शुरू किया जाएगा।

‘सुनहरे भविष्य की गारंटी’ का वादा

Bihar Election 2025: एनडीए ने हर युवा के ‘सुनहरे भविष्य की गारंटी’ का वादा किया है। संकल्प पत्र के अनुसार, 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जो वैश्विक स्तर के ‘ग्लोबल स्किलिंग सेंटर’ के रूप में विकसित होंगे। किसानों के लिए ‘किसान सम्मान एवं एमएसपी गारंटी योजना’ लाई जाएगी। हर किसान को हर साल 3,000 रुपए की मदद दी जाएगी। साथ ही पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, दलहन और मक्का की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी। 1 लाख करोड़ रुपए के एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से मत्स्य, दुग्ध और कृषि मिशन को गति दी जाएगी।

ये सभी नेता रहे मौजूद

Bihar Election 2025: होटल मौर्या, पटना में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (HAM-S), चिराग पासवान (LJP-रामविलास) और उपेंद्र कुशवाहा (RLM) मौजूद रहे।

ये भी पढ़े… लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आगाज, मंच पर सीएम योगी ने मंत्री सुरेश खन्ना की ली लेट आने पर चुटकी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल