Home » उत्तर प्रदेश » Sardar Patel Birth Anniversary: लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आगाज, मंच पर सीएम योगी ने मंत्री सुरेश खन्ना की ली लेट आने पर चुटकी

Sardar Patel Birth Anniversary: लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आगाज, मंच पर सीएम योगी ने मंत्री सुरेश खन्ना की ली लेट आने पर चुटकी

Sardar Patel 150th Birth Anniversary

Sardar Patel Birth Anniversary: लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज पूरे उत्तर प्रदेश में रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर की। जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं, NCC कैडेट्स और ट्रेनी पुलिसकर्मियों ने GPO पार्क से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक दौड़ लगाई।

मंत्री सुरेश खन्ना की ली सीएम ने चुटकी

Sardar Patel Birth Anniversary: इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह से मंच पर पहुंचने के बाद सीएम योगी लेट आने पर मंत्री सुरेश खन्ना की चुटकी लेते हुए मुस्कुराते है और इशारों- इशारों में पूछते है- क्यों देर हो गई?

क्या बोले सीएम-डिप्टी सीएम

Sardar Patel Birth Anniversary: अपने संबोधन में सीएम योगी कहता है कि ब्रिटिश हुकूमत की साजिश थी कि देश के अनेक टुकड़े किए जाएं। जब हैदराबाद और जूनागढ़ के निजाम भारत में शामिल होने के लिए आनाकानी कर रहे थे, तब सरदार पटेल ने उन्हें समझाने का काम किया। उन्होंने 563 राज्यों (रियासतों) को खंड भारत का हिस्सा बनाया। सिर्फ एक राज्य जम्मू कश्मीर पंडित नेहरू के पास था, जिसको उन्होंने विवादित करने का काम किया। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कहता है कि  सरदार पटेल जी ने देश को एक बनाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था। देश विरोधी ताकतें देश को बांटना चाहती हैं, लेकिन ‘रन फॉर यूनिटी’ देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करेगा।

पुलिसकर्मियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड़

Sardar Patel Birth Anniversary: वहीं दूसरी तरफ काशी और बरेली में पुलिसकर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई। गोंडा में भी भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने स्कूलों के सामने वंदे मातरम् गाया। प्रयागराज कमिश्नर सौम्या अग्रवाल बारिश में भीगती हुईं पैदल चलीं।

ये भी पढ़े… UP News: मंदिर निर्माण के लिए सपा सांसद इकरा हसन का बड़ा दान! सांसद निधि से देंगी 10 लाख रुपये

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल