Home » हरियाण » IPS Y Puran Kumar: सुसाइड नोट से खुले राज, सवालों के घेरे में DGP और SP, FIR दर्ज

IPS Y Puran Kumar: सुसाइड नोट से खुले राज, सवालों के घेरे में DGP और SP, FIR दर्ज

IPS Y Puran Kumar Case

IPS Y Puran Kumar: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत का मामला अब राजनीतिक रूप लेता नजर आ रहा है। इस मामले में अब चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया शामिल है।

सुसाइड नोट बना जांच का आधार

IPS Y Puran Kumar: पुलिस की मानें तो वाई पूरन कुमार द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कई वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्हीं आरोपों के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में FIR दर्ज की गई। यह मामला भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि एफआईआर धारा 108 R/W 3(5) (आत्महत्या के लिए प्रेरित करना) और धारा 3(1)(r) के तहत दर्ज की गई है। मामले की जांच गहराई से की जा रही है।

परिवार ने की न्याय की मांग

IPS Y Puran Kumar: वहीं आईएएस अधिकारी की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से कहा कि जब तक सुसाइड नोट में नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी। अमनीत ने दो पन्नों की एक लिखित शिकायत भी सीएम को सौंपी, जिसमें आरोपियों को निलंबित करने, गिरफ्तार करने और उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई है।

आईपीएस पूरन की पत्नी को मिले सुसाइड नोट
                                                         आईपीएस पूरन की पत्नी को मिले सुसाइड नोट

सुसाइड नोट में हुए ये खुलासे…

IPS Y Puran Kumar: आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने अंतिम पत्र में लिखा कि उन्हें धार्मिक गतिविधियों से वंचित किया गया। निजी कारणों से छुट्टी तक नहीं दी गई, जिससे वे अपने बीमार पिता से अंतिम बार नहीं मिल सके।  उन्हें कमतर पदों पर तैनात किया गया और बार-बार बेबुनियाद जांचों का सामना करना पड़ा। उघर, मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक दबाव भी बढ़ गया है। दलित संगठनों और विपक्षी दलों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़े… Hapur News: 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए इंस्पेक्टर, डीएम के आदेश पर जांच शुरु

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल