UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी पर भारतीय सेना में तैनात जवान विनीत पांडेय से 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। यह रकम जवान के पिता पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर मांगी गई थी।
शिकायतकर्ता ने क्या बताया
UP News: मामले में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता जवान ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने बार-बार कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन दो महीने गुजरने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। निराश होकर जवान ने 24 अक्टूबर को एसपी विनीत जायसवाल से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के बाद 25 अक्टूबर को उत्कर्ष पांडेय को लाइन हाजिर किया गया था।
एएसपी की रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई
UP News: मामले की जांच का जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय को सौंपा गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने उत्कर्ष पांडेय को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। फिलहाल, एएसपी इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं।
वहीं मामले में एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्कर्ष पांडेय के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पीड़ित के पिता पर हमला करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़े… Lucknow Police: 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दबोचा







