Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ जनता का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को बिहार के सीवान जिले में जनसभा करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को साझा करते हुए बिहार के विकास के लिए कई वादे किए।
यूपी में दंगा नहीं, सब चंगा है
Bihar Election 2025: सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब यूपी में दंगा नहीं, सब चंगा है। वहां हमने बुलडोजर से रौंद-रौंद कर माफियाओं का कचूमर निकाल दिया। पिछले साढ़े आठ सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ। किसी ने जब दंगा भड़काने की कोशिश की, तो उसे न सिर्फ जेल में डाला, बल्कि उसकी संपत्ति जब्त करके उससे गरीबों के लिए घर बनवाए गए। सीएम योगी ने अपने 30 मिनट के भाषण में जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि आरजेडी के शासन में बिहार में अराजकता थी। इन्होंने केवल परिवारवाद पर काम किया। याद रखना अगर कांग्रेस-राजद जीतती है तो पहले आपका राशन बंद करेंगे। फिर नौकरी के नाम पर आपकी जमीन हड़प लेंगे। ये विकास तो नहीं कराएंगे, लेकिन इसके नाम पर अपराधियों का तांडव जरूर करवाएंगे। अपराधी कांग्रेस-राजद के शार्गिद हैं।
सीवान, बिहार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि कहीं भी सभा हो, वहाँ कई लोग अपनी-अपनी मानवाएँ लेकर दूसरों को गुमराह करने आ जाते हैं। पर याद रखिए, जो लोगों ने एक बार बिहार को पहचान संकट में डाला, जिनकी वजह से सीवान के लोग डर और आतंक में जीने पर… pic.twitter.com/57JEtgds67
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) October 31, 2025
तीन दिनों में दूसरी बार सीवान पहुंचे सीएम योगी
Bihar Election 2025: सीएम योगी ने एनडीए प्रत्याशी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परसों मैं रघुनाथपुर इसलिए आया था, क्योंकि वहां एक खानदानी माफिया फिर से कब्जा करना चाहता है। रघुनाथपुर से महागठबंधन की ओर से राजद ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को उतारा है। यूपी में हमने बुलडोजर से रौंद-रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकाल दिया। उत्तर प्रदेश की धरती से उनके जहन्नुम के रास्ते खोल दिए हैं। पिछले 20 साल में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है।
आगे सीएम ने कहा कि एनडीए काम करने में विश्वास रखता है। झूठे वादे नहीं करता, दिखावा नहीं करता। हमने कहा था कि रामलला का मंदिर बनाएंगे, हमने बनाया। अब माता सीता के मंदिर की बारी है। हमने कहा था न कि यूपी में आएंगे तो दंगे-फसाद बंद करवाएंगे। साढ़े 8 साल में वहां कोई दंगा नहीं हुआ।







