Ram Mandir Station Viral Video: मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक असाधारण और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को भावुक कर दिया। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में वीडियो इतना वारयल हो रहा गया कि लोग अब वीडियो में दिख रहे युवक की तारीफ करते नहीं थक रहे है। दरअसल, रात लगभग 1 बजे, एक महिला लोकल ट्रेन में सफर के दौरान अचानक लेबर पेन से तड़पने लगी। दर्द बढ़ता गया और आसपास कोई मदद भी उपलब्ध नहीं थी।
इस बीच ट्रेन में मौजूद एक युवक ने हालात को भांपते हुए तत्काल इमरजेंसी चैन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई और महिला की मदद शुरू हो सकी। चश्मदीद मनजीत ढिल्लों ने पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, उस वक्त ऐसा लगा जैसे खुद भगवान ने इस भाई को वहीं भेजा था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला की डिलीवरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी—बच्चा आधा बाहर आ चुका था। इस गंभीर स्थिति में उस युवक ने बिना समय गंवाए महिला की मदद करना शुरू कर दिया। उसके चेहरे पर डर साफ झलक रहा था, लेकिन हिम्मत और इंसानियत की भावना उससे यह सब करवा रही थी।
युवक ने कराई डिलीवरी
Ram Mandir Station Viral Video: मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत कई डॉक्टरों को कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने में देर हो रही थी। आखिरकार, एक महिला डॉक्टर ने वीडियो कॉल के माध्यम से गाइड किया, और उसी के निर्देशों पर युवक ने डिलीवरी करवाई। युवक को वीडियो में ये कहते सुना जा रहा है कि पहली बार किया है जिंदगी में ये… बहुत डर लग रहा था, पर वीडियो कॉल पर मैडम ने मदद की।
वहीं दूसरी तरफ जैसे ही इस वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हजारों यूजर्स ने युवक की तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा गूजबंप्स आ गए! ऐसे लोग अब बहुत कम मिलते हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा यह इंसान वाकई यूनिफॉर्म के बिना हीरो है। तीसरे ने कहा रियल हीरो, जिसने बिना किसी स्वार्थ के दो जिंदगियां बचा लीं।







